वरिष्ठजन स्पोर्ट्स कार्निवाल के पुरस्कार वितरण में मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री निवास पर पंचायतों की श्रंखला में अगली पंचायत वरिष्ठ नागरिकों की आयोजित होगी। श्री चौहान ने कहा कि पंचायत में वरिष्ठजनों के कल्याण की योजनाओं के साथ ही उनकी रचनात्मक ऊर्जा का प्रदेश के विकास में उपयोग संबंधी विचार-विमर्श किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम भेल स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दैनिक भास्कर और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल के विजेता वरिष्ठजनों के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने वरिष्ठजनों के लिये आयोजित इस स्पोर्ट्स कार्निवाल को अभिनव बताया और दैनिक भास्कर परिवार तथा भेल भोपाल को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठजनों को मात्र एक परिवार ही नहीं पूरे समाज की धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि खेल शरीर को निरोगी रखने के साथ ही जीवन के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण का भी आधार तैयार करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठजन अपनी रचनात्मक ऊर्जा को प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने में भी लगायें। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने, पानी-बिजली और हरियाली बचाने, बच्चों को स्कूल भेजने, स्वच्छता लाने और नशामुक्ति जैसे कामों में वरिष्ठजनों की पहल जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठजनों से प्रदेश के विकास के कामों के लिये उन्हें ताकत देने और सन्मार्ग पर चलने की सदबुद्धि देने का आशीर्वाद भी मांगा। श्री चौहान ने कहा कि वरिष्ठजनों का सम्मान भारतीय संस्कृति को अद्वितीय बनाता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में वरिष्ठजनों को उपेक्षा मिलती है तो भारत में सम्मान।
दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठजन परिवार और समाज के वटवृक्ष हैं। वरिष्ठजनों की छाया में ही हम सुखी रहकर उन्नति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष की ओर पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने कहा कि हजार साल की गुलामी के बाद महज साठ वर्ष में ही देश का अपने पैरों पर खड़ा होना समृद्ध संस्कृति की विरासत से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि भौतिक सुख-सुविधाएँ पारिवारिक मूल्यों के बिना बेमानी हैं।
कार्यक्रम को भेल के कार्यपालक निदेशक श्री दुबे ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा वरिष्ठजनों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने का यह प्रयास अनूठा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेडमिन्टन में 55 से 60 वर्ष महिला समूह में प्रथम ज्योत्सना पंडित, द्वितीय रेखा सप्रे और तृतीय मीरा आगवण, 60 वर्ष से अधिक समूह में प्रथम डॉ. एच.ए. जाफरी, द्वितीय हामीदा रिजवी, तृतीय रेखा नायडू, पुरूष समूह में 55 से 60 वर्ष में प्रथम रत्नेश गुरू, द्वितीय शरदचन्द्र दुबे, तृतीय दीपक झा को पुरस्कृत किया। टेबल टेनिस में 55 से 60 वर्ष महिला समूह में प्रथम रेखा नायडू, द्वितीय इंदु रमतानी, तृतीय डॉ. एच.ए. जाफरी, पुरूष समूह में 55 से 60 वर्ष में प्रथम एम.पी. देशपांडे, द्वितीय एस.के. अलोनी, तृतीय मोहन राजुरकर और 60 वर्ष से अधिक में प्रथम आर.पी. मालवीय, द्वितीय अजमत उल्ला खान, तृतीय जे.पी. गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। श्री चौहान ने महिलाओं की शतरंज स्पर्धा में प्रथम कु. कुमुदिनी उमरेकर, द्वितीय सुधा सक्सेना, तृतीय पुष्पा रेगे और पुरूषों में प्रथम बी.एल. सिसोदिया, द्वितीय अब्दुल जलील, तृतीय कलीमउद्दीन को पुरस्कृत किया।
कैरम में महिला समूह में प्रथम सुनंदा माहुरकर, द्वितीय शारदा पाठक और तृतीय सीमा शेंड्ये, पुरूष समूह में प्रथम राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, द्वितीय एम.के. शील और तृतीय मोहन राजुरकर को पुरस्कृत किया गया। एथलेटिक्स में महिलाओं की 50 मीटर दौड़ में 55 से 60 वर्ष आयु समूह में प्रथम रेखा सप्रे, द्वितीय इंदु रमतानी, तृतीय ज्योत्सना पंडित, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह में प्रथम भगवती शर्मा, द्वितीय जया निखरे और तृतीय दमंयती शेवगांवकर को तथा 55 से 60 वर्ष के पुरूष समूह में प्रथम रवीन्द्र गुलाटी, द्वितीय शरदचन्द्र दुबे, तृतीय मोहनलाल गुप्ता और 60 वर्ष से अधिक के समूह में प्रथम महबबू खान, द्वितीय पी.सी. काबरा, तृतीय सुभाष बालकिशन को पुरस्कृत किया गया।
दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठजन परिवार और समाज के वटवृक्ष हैं। वरिष्ठजनों की छाया में ही हम सुखी रहकर उन्नति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष की ओर पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने कहा कि हजार साल की गुलामी के बाद महज साठ वर्ष में ही देश का अपने पैरों पर खड़ा होना समृद्ध संस्कृति की विरासत से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि भौतिक सुख-सुविधाएँ पारिवारिक मूल्यों के बिना बेमानी हैं।
कार्यक्रम को भेल के कार्यपालक निदेशक श्री दुबे ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा वरिष्ठजनों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने का यह प्रयास अनूठा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेडमिन्टन में 55 से 60 वर्ष महिला समूह में प्रथम ज्योत्सना पंडित, द्वितीय रेखा सप्रे और तृतीय मीरा आगवण, 60 वर्ष से अधिक समूह में प्रथम डॉ. एच.ए. जाफरी, द्वितीय हामीदा रिजवी, तृतीय रेखा नायडू, पुरूष समूह में 55 से 60 वर्ष में प्रथम रत्नेश गुरू, द्वितीय शरदचन्द्र दुबे, तृतीय दीपक झा को पुरस्कृत किया। टेबल टेनिस में 55 से 60 वर्ष महिला समूह में प्रथम रेखा नायडू, द्वितीय इंदु रमतानी, तृतीय डॉ. एच.ए. जाफरी, पुरूष समूह में 55 से 60 वर्ष में प्रथम एम.पी. देशपांडे, द्वितीय एस.के. अलोनी, तृतीय मोहन राजुरकर और 60 वर्ष से अधिक में प्रथम आर.पी. मालवीय, द्वितीय अजमत उल्ला खान, तृतीय जे.पी. गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। श्री चौहान ने महिलाओं की शतरंज स्पर्धा में प्रथम कु. कुमुदिनी उमरेकर, द्वितीय सुधा सक्सेना, तृतीय पुष्पा रेगे और पुरूषों में प्रथम बी.एल. सिसोदिया, द्वितीय अब्दुल जलील, तृतीय कलीमउद्दीन को पुरस्कृत किया।
कैरम में महिला समूह में प्रथम सुनंदा माहुरकर, द्वितीय शारदा पाठक और तृतीय सीमा शेंड्ये, पुरूष समूह में प्रथम राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, द्वितीय एम.के. शील और तृतीय मोहन राजुरकर को पुरस्कृत किया गया। एथलेटिक्स में महिलाओं की 50 मीटर दौड़ में 55 से 60 वर्ष आयु समूह में प्रथम रेखा सप्रे, द्वितीय इंदु रमतानी, तृतीय ज्योत्सना पंडित, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह में प्रथम भगवती शर्मा, द्वितीय जया निखरे और तृतीय दमंयती शेवगांवकर को तथा 55 से 60 वर्ष के पुरूष समूह में प्रथम रवीन्द्र गुलाटी, द्वितीय शरदचन्द्र दुबे, तृतीय मोहनलाल गुप्ता और 60 वर्ष से अधिक के समूह में प्रथम महबबू खान, द्वितीय पी.सी. काबरा, तृतीय सुभाष बालकिशन को पुरस्कृत किया गया।
इसी तरह 100 मीटर दौड़ के लिये 55 से 60 वर्ष के महिला समूह में प्रथम इंदु रमतानी, द्वितीय रेखा सप्रे, तृतीय ज्योत्सना पंडित, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह में प्रथम भगवती शर्मा, द्वितीय जया निखरे, तृतीय दमयंती शेवगांवकर और पुरूषों में 55 से 60 वर्ष आयु समूह में प्रथम स्टीफन लाकड़ा, द्वितीय दीपक झा, तृतीय शिवनंदन शर्मा और 60 वर्ष से अधिक में प्रथम मेहबूब खान, द्वितीय अजमत उल्लाह खान और तृतीय सुभाष बालकिशन सप्रे को पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
Post a Comment