Pages


Top Stories

Friday, April 16, 2010

मध्यप्रदेश शासन की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन

गृह विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे टेलीफोन नम्बर
मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य ने आज मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में गृह विभाग द्वारा प्रकाशित मध्यप्रदेश शासन की टेलीफोन डायरेक्टरी 2010 का विमोचन किया। इस बार टेलीफोन डायरेक्टरी को नए आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है।
इसके मुख्य पृष्ठ पर मंत्रालय का रंगीन छायाचित्र दर्शाया गया है। इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह एवं परिवहन डॉ. राजन एस. कटौच, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री सुदेश कुमार सचिव, सामान्य प्रशासन श्री प्रदीप खरे और उप सचिव गृह श्रीमती रेनू तिवारी भी उपस्थित थीं।

टेलीफोन डायरेक्ट्री 2010 में राजभवन, मध्यप्रदेश विधानसभा, मुख्यमंत्री कार्यालय, मंत्रीगण एवं मंत्रालय के सभी नम्बरों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही जिलेवार आवश्यक दूरभाष नम्बर, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश के निगम/मंडल तथा दिल्ली में पदस्थ मध्यप्रदेश के अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों का समावेश भी टेलीफोन डायरेक्ट्री 2010 में किया गया है। इस टेलीफोन डायरेक्ट्री के अद्यतन प्रकाशन से मंत्रालय सहित विभिन्न शासकीय विभागों तथा संचालनालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों के संपादन और समन्वय में आसानी होगी। शीघ्र ही टेलीफोन डायरेक्ट्री 2010 का विवरण गृह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

टेलीफोन डायरेक्ट्री का संकलन एवं संपादन प्रमुख सचिव गृह के मार्गदर्शन में उप सचिव गृह श्रीमती रेनू तिवारी द्वारा किया गया है। यह प्रयास किया गया है कि टेलीफोन डायरेक्ट्री के प्रकाशन होते समय तक सही-सही टेलीफोन नम्बरों की उपलब्धता हो। आगामी समय में विभिन्न विभागों/कार्यालयों के दूरभाष परिवर्तन इत्यादि की समय-समय पर अद्यतन जानकारी प्राप्त करने की विशेष व्यवस्था की गई है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio