Pages


Top Stories

Monday, November 16, 2009

गवाहों को पक्ष विरोधी होने के दो ही कारण लालच या भय -न्यायमूर्ति श्री चन्द्रेश भूषण

अभियोजन पक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण
गवाहों को पक्ष विरोधी होने के दो ही कारण लालच या भय होते हैं, जिन्हें रोकने में अभियोजन पक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस आशय के उद्गार न्यायमूर्ति उप लोकायुक्त श्री चन्द्रेश भूषण ने आज प्रशासन अकादमी में आयोजित नव-नियुक्त अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।न्यायमूर्ति श्री चन्द्रेश भूषण ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह अभियोजक का दायित्व है कि वह लालच के फलस्वरूप पक्ष विरोधी होने वाले साक्षी के प्रति यह माहौल बनायें ताकि गवाह को एहसास हो कि उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हो सकती है। 
इस भय के परिणाम स्वरूप लालची गवाहों पर अंकुश लगना संभव है। इसी तरह जो गवाह अभियुक्त भय के कारण बयान पलटते हैं उन्हें आश्वस्त किया जाये कि वे सुरक्षित हैं तथा उन पर कोई कुठाराघात नहीं होगा उसकी मदद हेतु पुलिस तथा अभियोजक मददगार होंगे।
कार्यक्रम में श्री नवल किशोर गर्ग संचालक लोक अभियोजन भोपाल, श्री मानसिंह अचाले संयुक्त संचालक, श्री सतीश दिनकर उप संचालक अभियोजन भोपाल एवं संचालक प्रशिक्षण सुश्री संजना जैन भी उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio