मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में नवीन प्रशासनिक इकाईयों में कार्य संचालन के लिये आवश्यक अमला और वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी है। बैठक में नवगठित 24 तहसीलों के लिये भवन निर्माण, वाहन, कार्यालयीन उपकरण खरीदी के लिये कुल 13 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है।
बैठक में नवगठित 24 तहसीलों में कार्य संचालन के लिये सेटअप के अनुसार नये पदों के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है। नवगठित 24 तहसीलों के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं।
इसके साथ ही सहायक ग्रेड-3 के पांच पद और प्रोसेस सर्वेयर/भृत्य के छह पद प्रत्येक तहसील के मान से स्वीकृत किये गये। इसके अलावा पूर्व में गठित की गई 45 तहसीलों के लिये नायब तहसीलदार के एक-एक पद भी स्वीकृत किये गये हैं।
बैठक में नवगठित 24 तहसीलों में कार्य संचालन के लिये सेटअप के अनुसार नये पदों के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है। नवगठित 24 तहसीलों के लिये तहसीलदार और नायब तहसीलदार के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं।
इसके साथ ही सहायक ग्रेड-3 के पांच पद और प्रोसेस सर्वेयर/भृत्य के छह पद प्रत्येक तहसील के मान से स्वीकृत किये गये। इसके अलावा पूर्व में गठित की गई 45 तहसीलों के लिये नायब तहसीलदार के एक-एक पद भी स्वीकृत किये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment