Pages


Top Stories

Friday, October 23, 2009

मप्र को टेबल टेनिस में पहली बार पूजा ने दिलाया स्वर्ण

दिल्ली की रिचा मिश्रा का रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन जारी
Bhopal:Friday, October 23, 2009:Updated 22:46IST खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. द्वारा आयोजित 35वीं राष्ट्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (प्रथम समूह) के तीसरे दिन टी.टी. नगर स्टेडियम में खेली गई टेबल टेनिस की व्यक्तिगत सिंगल्स स्पर्धा के बेहद संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की कु. पूजा शर्मा दिल्ली की टीना खुराना को 3-2 से पराजित कर प्रतियोगिता की मैजबानी कर रहे मध्यप्रदेश की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
वहीं दिल्ली को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं प्रतियोगिता का कांस्य पदक तमिलनाडू की के. एश्वर्या एवं एस. संगीता ने जीता। यहॉ यह उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है कि मध्यप्रदेश को टेबल टेनिस के व्यक्तिगत सिंगल्स मुकाबले में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. को टेबल टेनिस के डबल्स मुकाबले में कांस्य पदक एवं टीम चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। इस प्रकार म.प्र. की कु. पूजा शर्मा ने 1 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक प्रदेश के लिए जीते हैं।
तैराकी में दिल्ली की रिचा मिश्रा ने अपने बेहतरीन खेल कौशल को जारी रखते हुए 200मी. ब्रेस्ट स्टोक में 02:59:10 सेकेंड का समय लेते प्रतियोगिता का 7वां स्वर्ण पदक, 200मी. इंडीविजूअल मेडली स्पर्धा में 02:42:41 सेकेंड का समय लेकर प्रतियोगिता का 8वां स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया।
वहीं 4x100मी. फ्री स्टाइल रिले की टीम स्पर्धा में भी रिचा मिश्रा ने अपने खाते में 9वें स्वर्ण पदक को जमा किया। इस प्रकार दिल्ली की कु. रिचा मिश्रा ने तैराकी की अब तक हुई व्यक्तिगत वर्ग में 8 स्वर्ण एवं टीम स्पर्धा में 1 स्वर्ण पदक अर्जित करते हुए कुल 9 स्वर्ण पदक अर्जित किए। अभी तक तैराकी में 9 स्पर्धा ही खेली गई हैं।
टी.टी. नगर स्टेडियम खेले गए टेबल टेनिस के मुकाबले के परिणाम निम्नानुसार रहे :-
एकल स्पर्धा :
प्रथम स्थान : कु. पूजा शर्मा - मध्यप्रदेश
द्वितीय स्थान : टीना खुराना - दिल्ली
तृतीय स्थान : एस. संगीता - तमिलनाडू एवं के. ऐश्वर्या - तमिलनाडू
डबल्स स्पर्धा :
प्रथम स्थान : कु. संगीता एवं कु. ऐश्वर्या - तमिलनाडू
द्वितीय स्थान : कु. निकिता राउतेला एवं कु. टीना खुराना - दिल्ली
तृतीय स्थान : कु. पूजा शर्मा एवं अपेक्षा भागवत - मध्यप्रदेश एवं प्रिमल घोटे एवं निशा झा छत्तीसगढ़
टीम इवेन्ट :
प्रथम स्थान : तमिलनाडू (एस. संगीता पी.डी. सुभद्रा, पी. अनुनिशा, के. ऐश्वर्या)
द्वितीय स्थान : दिल्ली (टीना खुराना, निकिता राउतेला, विदुसी वत्स, सोना प्रभाकर)
तृतीय स्थान : मध्यप्रदेश (पूजा शर्मा, अपेक्षा भागवत, अमी कमानी, नम्रता राठौर) एवं उत्तराखंड (विनीता भट्ट, निर्मला जोशी, भावना हरबोला
टी.टी. नगर स्टेडियम खेले गए हेण्डबाल के मुकाबले के परिणाम निम्नानुसार रहे :-
(1) गुजरात वि.वि. त्रिपुरा - 14-09
(2) हरियाणा वि.वि. कर्नाटक - 14-01
(3) महाराष्ट्र वि.वि. मध्यप्रदेश - 19-08
(4) छत्तीसगढ़ वि.वि. केरल - 17-04
(5) दिल्ली वि.वि. उत्तरप्रदेश- 16-05
6) आंध्रप्रदेश वि.वि. कर्नाटक- 16-03
(7) उड़ीसा वि.वि. त्रिपुरा- 07-06
क्वाटर फाइनल
(1) छत्तीसगढ़ वि.वि. म.प्र. - 16-04
(2) पंजाब वि.वि. उत्तर प्रदेश - 19-13
(3) महाराष्ट्र वि.वि. हरियाणा - 16-13
(4) दिल्ली वि.वि. चंड़ीगढ़ - 11-03
टी.टी. नगर स्टेडियम खेले गए बास्केटबाल के मुकाबले के परिणाम निम्नानुसार रहे :-
क्वाटर फाइनल
(1) छत्तीसगढ़ वि.वि मध्यप्रदेश - 66-23
(2) पंजाब वि.वि. तमिलनाडू - 67-39
सेमीफाइनल
(1) छत्तीसगढ़ वि.वि. कर्नाटक - 69-46
(2) पंजाब वि.वि. दिल्ली - 48-18
कल दिनांक 24/10/2009 को 35वीं राष्ट्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (प्रथम समूह) के अर्न्तगत टी।टी. नगर स्टेडियम में हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रातः 7.00 पंजाब विरूद्ध छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली विरूद्ध महाराष्ट्र सेमीफाइनल मुकाबला खेला जावेगा।
वहीं हैण्डबाल का हार्ड लाइन मैच प्रातः 9.00 बजे एवं फाइनल मुकाबला 10.00 बजे खेला जावेगा। वहीं बॉस्केटबाल का फाइनल मुकाबला प्रातः 9.30 बजे एवं वहीं तैराकी के मुकाबले प्रातः 8.30 बजे से प्रकाश तरण पुष्कर में खेले जायेंगें।
35वीं राष्ट्रीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (प्रथम समूह) में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की कु. पूजा द्वारा स्वर्ण पदक अर्जित करने पर माननीय मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म.प्र.- श्री तुकोजीराव पवार, अपर मुख्य सचिव खेल- श्रीमती रंजना चौधरी, संचालक खेल- श्री संजय चौधरी एवं संयुक्त संचालक खेल- डॉ. विनोद प्रधान ने कु. पूजा को बधाई दी।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio