उत्सव में होगा कई साहसिक खेलों का प्रदर्शन
Bhopal:Friday, October 23, 2009:Updated 21:25IST सतपुड़ा रोमांचकारी खेल उत्सव-2009 का आयोजन छिन्दवाड़ा जिले के पर्वतीय अंचल तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तामिया-पातालकोट क्षेत्र में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिला ओलम्पिक संघ द्वारा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस सात दिवसीय आयोजन में विभिन्न साहसिक रोमांचकारी खेलों का प्रदर्शन होगा।इस उत्सव के दौरान मध्यप्रदेश में पहली बार हॉटएयरबैलून तथा पैराग्लाईडिंग का प्रदर्शन होगा। खेल उत्सव में करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे इसमें से लगभग 200 आदिवासी युवा शामिल हैं। सतपुड़ा रोमांचकारी खेल उत्सव - 2009 का उद्घाटन शनिवार 24 अक्टूबर को तथा सात दिवसीय उत्सव का समापन 30 अक्टूबर 2009 को दोपहर दो बजे होगा।
इस उत्सव का विशेष आकर्षण हॉटएयरबैलून, पैरासेलिंग, पैराग्लाईडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग और वाटर स्पोर्ट्स जैसे साहसिक खेलों का प्रदर्शन होगा। उत्सव में साहसिक खेल एवं शिविर गतिविधियों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के आदिवासी उत्पाद, वनोपज तथा हाथकरघा/हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
उत्सव के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। आदिवासी युवाओं को इस उत्सव में नि:शुल्क भाग लेने का विशेष अवसर दिया जा रहा है।
उत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह शनिवार 24 अक्टूबर को दोपहर दो बजे प्राकृतिक सुदंर स्थल पातालकोट में आयोजित किया गया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री जगन्नाथ सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन, जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी, खनिज साधन तथा विधि एवं विधायीकार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल, अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम श्री ध्रवुनारायण सिंह, सांसद सुश्री अनुसुईया उइके, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी, विधायक सर्वश्री प्रेमनारायण ठाकुर, दीपक सक्सेना, तेजीलाल सय्याम, नानाभाऊ मोहोड़, ताराचंद बावरिया, चौधरी मेरसिंह तथा रामाराव कड़वेती इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
समापन समारोह शुक्रवार 30 अक्टूबर को दोपहर दो बजे पातालकोट में आयोजित किया गया है। केन्द्रीय भू-तल एवं परिवहन मंत्री श्री कमलनाथ समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। पर्यटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार अध्यक्षता करेंगे।
समारोह में सांसद सुश्री अनुसुईया उइके, अध्यक्ष जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्रीमती नवोदिता ढोबले, विधायक सर्वश्री प्रेमनारायण ठाकुर, दीपक सक्सेना, तेजीलाल सय्याम, नानाभाऊ मोहोड़, ताराचंद बावरिया, चौधरी मेरसिंह तथा रामाराव कड़वेती इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
0 comments:
Post a Comment