म.प्र. को पहली बार चैम्पियनशिप में महिला के 4 तथा पुरुष सी में मिले 2 पदक
Bhopal:Friday, October 23, 2009:Updated 20:56IST उत्तराखंड के भीमताल में गत 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हो रही राष्ट्रीय क्याकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य वाटर स्पोटर्स अकादमी के 18 क्याकिंग कैनोइंग खिलाड़ियों का दल म.प्र. की टीम से खेल रहा है। इस चैम्पियनशिप में देश की 29 टीमों के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 पदक अर्जित किये हैं। इनमें 3-3 रजत तथा कांस्य पदक शामिल हैं। मध्यप्रदेश को चैम्पियनशिप में म.प्र. को अब कुल 1 स्वर्ण, 5 रजत, एवं 9 कांस्य पदकों के साथ 15 प्राप्त हो चुके हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है कि जब इस राष्ट्रीय क्याकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में प्रदेश को रजत पदक एवं सी-2 वर्ग में प्रदेश को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता के 500मी. रेस के 15 फाइनल मुकाबले एवं 200मी. की रेस खेली जाना शेष हैं।
राष्ट्रीय क्याकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप में म.प्र. को 1000 मी. रेस में अब तक 3 रजत एवं 6 कांस्य प्राप्त हुए। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की राज्य वाटर स्पोटर्स अकादमी में प्रशिक्षणरत विदया रानी, विदया रायकवार, आरफा बी एवं अरूणा की टीम ने के-4 विधा की महिला वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 रजत पदक जीता। वहीं अकादमी के सुनील एवं हारून की टीम ने सी-2 विधा में 1 कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय क्याकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन आयोजित हुई 500मी. रेस में अब तक 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। जिसमें के-2 विधा में अकादमी की आइफा एवं संजू की टीम ने 1 रजत पदक, के-4 सब जूनियर बालिका वर्ग में अकादमी की चम्पा, गणेश्वरी, संजू एवं अरूशी की टीम ने 1 रजत पदक, के-4 सीनियर महिला वर्ग में अकादमी की विदया रानी, विदया रायकवार, आरफा बी एवं अरूणा की टीम ने 1 कांस्य पदक एवं सी-4 सब जूनियर बालक वर्ग में अकादमी के भूवन मरावी एवं रोहित कीर की टीम ने 1 कांस्य पदक अर्जित किया।
वहीं मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए अंकित एवं नफीस की जोड़ी ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 500मी. सी-2 विधा में पहली बार मध्य्रपदेश के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया।
राष्ट्रीय क्याकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर अपर मुख्य सचिव खेल श्रीमती रंजना चौधरी, संचालक खेल श्री संजय चौधरी एवं संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं बधाई दी।
0 comments:
Post a Comment