दीक्षांत समारोह प्रति वर्ष आयोजित किये जायें - राज्यपाल
Bhopal:Friday, October 30, 2009:Updated 16:45IST राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रामेश्वर ठाकुर ने आज यहां बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में प्रति वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित किये जायें। दीक्षांत समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन से विद्यार्थियों के मन में उच्च शिक्षा के प्रति आकर्षण और देश तथा समाज के प्रति समर्पण की भावना सुदृढ़ होगी।
कुलाधिपति ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से अर्जित ज्ञान का सदुपयोग समाज की प्रगति और मानव कल्याण के लिए करें। शिक्षकों और अभिभावकों का सम्मान करें।
राज्यपाल श्री ठाकुर ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के लिए अध्ययन एवं शोध का उत्कृष्ठ केन्द्र का दर्जा अर्जित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रगति की इस गति में तेजी लाने के लिए सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार समन्वित रूप से कार्य करे।
श्री ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रथम एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि विद्यार्थियों को देश का सुसंस्कृत नागरिक बनाएं। उच्च शिक्षा के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं का पता लगाएं और प्रदेश की तरक्की में सहभागी बनें।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शिक्षा माफिया को समाप्त करने के लिए राज्य शासन कटिबद्ध है। उन्होंने इस कार्य में शिक्षाविदों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से सहयोग का आव्हान किया।
समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती चिटनिस ने विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की स्मारिका एवं शोध पुस्तक का लोकापर्ण किया। विश्वविद्यालय द्वारा राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री की स्मृति चिंह भेंट किये गये।
दीक्षांत समारोह के पूर्व राज्यपाल श्री ठाकुर ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस विभाग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने नवनिर्मित भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
0 comments:
Post a Comment