Pages


Top Stories

Sunday, October 25, 2009

35वीं राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता का समापन

भोपाल में पूरे भारत का समागम देखने को मिला
Bhopal:Saturday, October 24, 2009:Updated 18:12IST झीलों की नगरी भोपाल में पूरे भारत का समागम देखने को मिला। कार्यक्रम था 35वीं राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता जिसका समापन शनिवार को स्थानीय टी.टी.नगर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में चार खेलों क्रमश: बास्केटबाल, हैंडबाल, टेबल टेनिस व तैराकी का आयोजन 21 से 24 अक्टूबर तक किया गया था।
35वीं राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता में बास्केटबाल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य ने पंजाब को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। तीसरे स्थान पर कर्नाटक की टीम रही। हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल संघर्षपूर्ण मुकाबले में दिल्ली विजेता व छत्तीसगढ़ उपविजेता रही। इसी प्रकार तैराकी में स्वर्ण दिल्ली व कर्नाटक ने रजत पदक हासिल किया। इसी श्रंखला में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तमिलनाडू ने पहला स्थान तथा मध्यप्रदेश को दूसरे स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुश्री मधु यादव ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर संचालक खेल व युवक कल्याण श्री संजय चौधरी, रीजनल डायरेक्टर साई श्री आर.के. नायडू, श्री विनोद प्रधान संयुक्त संचालक खेल एवं युवक कल्याण उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio