मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले महेश भूपति
Bhopal:Friday, October 23, 2009:Updated 19:57IST मध्यप्रदेश अब राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिये सक्षम है। राज्य सरकार इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करेगी। वर्ष 2014 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिये तैयार है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शाम अपने निवास पर भेंट करने आये अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टेनिस खिलाड़ी श्री महेश भूपति से चर्चा के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने खेलों के बजट में अकल्पनीय वृद्धि की है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केरल एवं झारखंड जैसे छोटे राज्य जब राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर सकते हैं तब मध्यप्रदेश के लिये यह कठिन कार्य नहीं है।
उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को टेनिस खिलाड़ी श्री महेश भूपति की मध्यप्रदेश यात्रा एवं खेल गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर खेल संगठनो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment