Pages


Top Stories

Monday, November 9, 2009

270 और पदों पर समयमान वेतनमान का लाभ

आदेश जारी
Bhopal:Monday, November 9, 2009: राज्य शासन ने विभिन्न विभागों के 270 पदों पर समयमान वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। ग्रामीण एवं नगर निवेश विभाग के 29 पदों पर यह लाभ प्राप्त होगा। ये पद हैं असिस्टेंट माड्यूलर, फेनो प्रिंटर, संयुक्त सर्वेयर, ट्रेसर, स्टोरकीपर, फोटोग्राफर, वरिष्ठ सर्वेयर, माड्यूलर असिस्टेंट ग्रेड-1, आर्टिस्ट कोडर, लायब्रेरियन, वरिष्ठ अभियंता, सहायक वरिष्ठ शोध सहायक, वरिष्ठ प्लानिंग असिस्टेंट, सब इंजीनियर, सीनियर ड्राफ्टमेन, आकिट्रेक्चरल ड्राफ्टमेन और रिसर्च असिस्टेंट।
तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में सिनेमा-वीडियो आपरेटर, प्रिंसिपल ग्रेड-1, कम्पाण्डर, मेंटेनेंस मेकेनिक, होस्टल सुपरिटेंडेंट कम फिजिकल इन्स्ट्रक्टर, ट्रेनिंग आफिसर ग्रेड-3, ट्रेनिंग आफिसर ग्रेड-2, ट्रेनिंग आफिसर ग्रेड-1 (बिजनेस मेनेजमेंट), ट्रेनिंग आफिसर ग्रेड-1 (ड्राइंग) तथा प्रिंसिपल ग्रेड-2 को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
वन विभाग ने डार्करूम असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, सर्वेयर, गोडाउन कीपर, वायरलेस टेक्नीशियन, जीप ड्रायवर, की पंच आपरेटर, ट्री कीपर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रक ड्रायवर/ट्रेक्टर ड्रायवर, मेकेनिक, कम्प्यूटर आपरेटर, सिनेमा आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर, असिस्टेंट एडीटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, असिस्टेंट डायरेक्टर पब्लिसिटी और रिसर्च आफिसर के पद पर समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
विमानन विभाग में जूनियर मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, सीनियर मेकेनिक और रेडियो मेकेनिक को तथा जल संसाधन विभाग में ट्रेसर, की पंच आपरेटर, अमीन, असिस्टेंट ड्राफ्टमेन, टेक्नीकल असिस्टेंट, लेब टेक्नीशियन, लेब असिस्टेंट, वायरलेस आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर, फोटोकॉपियर, इन्वेस्टीगेटर, लायब्रेरियन, जियो केमिस्ट असिस्टेंट, जियो फिजिकल असिस्टेंट, जियोलॉजिकल असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, असिस्टेंट जियो फिजिस्ट, असिस्टेंट जियोलाजिस्ट, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट जियो हाइड्रोलाजिस्ट तथा ऊर्जा विभाग के सब इंजीनियर को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में जिन पदों पर समयमान वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है उनमें सहायक अनुसंधान अधिकारी/सहायक नियोजन अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, अनुसंधान सहायक, सहायक ग्रेड-1, अनुवेक्षक, मण्डल संयोजक, कम्प्यूटर संगणक, प्रगति सहायक, सेमी स्किल्ड वर्कर, सांस्कृतिक क्षेत्र संयोजक, कलाकार, प्रचार संयोजक, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, कार्य सहायक, लायब्रेरियन, ड्राफ्टमेन, प्रचार सहायक, सहायक ग्रंथपाल, डाटा एंट्री आपरेटर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट प्रोग्रामर और सब इंजीनियर शामिल हैं।
भौमिकी और खनिकर्म विभाग में जिन पदों पर समयमान वेतनमान का लाभ दिया जायेगा उनमें हेल्पर, सर्वेयर, डायमण्ड वर्कर, ट्रेसर, माइनिंग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ड्राफ्टमेन, माइंनिग सर्वेयर, असिस्टेंट केमिस्ट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट आट्रिफेक्टर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, माइनिंग अधिकारी, असिस्टेंट फिजिसिस्ट, असिस्टेंट जियोलाजिस्ट, केमिस्ट और डायमण्ड आफीसर शामिल हैं।
वाणिज्यिक उद्योग एवं रोजगार विभाग में आर्टिस्ट, जूनियर एम्पलायमेंट आफीसर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, इंस्पेक्टर ग्रेड-1, असिस्टेंट और ऑडिटर को इसका लाभ मिलेगा।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता ए.एन.एम., आपरेशन थियेटर असिस्टेंट, टी.वी. हेल्थ विजिटर ग्रेड-2, सीनियर केमिस्ट, जूनियर केमिस्ट, फील्ड पेस्टीसाइड इंस्पेक्टर, बायो केमिस्ट, लेब असिस्टेंट, फार्मेसिस्ट ग्रेड-2/कम्पाउण्डर, ड्रेसर, रेडियोग्राफर, डार्करूम असिस्टेंट, सब इंजीनियर (मेकेनिकल), पेंटर, असिस्टेंट मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-3, आर्टिस्ट कम ड्राफ्टमेन, प्रोजेक्शनिस्ट, आकूपेशनल थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-1, मेडिको सोशल वर्कर, रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, ड्रायवर कम मेकेनिक, सेंपक कलेक्टर, असिस्टेंट/हेड क्लर्क, पब्लिसिटी असिस्टेंट/कम्प्यूटर, डाइटीशियन, स्टेवर्ड, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सीनियर कम्प्यूटर, फील्ड इवेल्यूशन वर्कर, डाटा एंट्री आपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सांख्यिकी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कोल्ड चेन आफीसर, जिला मलेरिया अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन एण्ड मीडिया आफीसर, मेनेजमेंट इंस्ट्रक्टर, पब्लिक हेल्थ नर्सिंग आफीसर, क्षेत्रीय मूल्यांकन कार्यकर्ता, लोक विश्लेषक, उप संचालक खाद्य एवं औषधि, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक, भेषजिक रसायनज्ञ, वरिष्ठ रसायनज्ञ, औषधि विश्लेषज्ञ, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लोक अभियोजक, औषधि निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक ग्रेड-2, सहायक लोक अभियोजक, सेंपलिंग असिस्टेंट, सहायक लोक विश्लेषक, प्रयोगशाला सहायक, सहायक औषधि विश्लेषक, सहायक और कनिष्ठ लेखापाल को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
सहकारिता विभाग में सब आडीटर को, वित्त विभाग में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट प्रोग्रामर तथा डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर को तथा परिवहन विभाग में एआरटीओ, असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर एवं ड्राफ्टमेन को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
राजस्व विभाग में जिन पदों पर समयमान वेतनमान का लाभ दिया जायेगा उनमें जूनियर इम्पोजिटर, जूनियर बाइंडर, फाउण्ड्री असिस्टेंट, कारपेंटर, जूनियर मशीन मेन, जूनियर कम्पोजिटर, ट्रेसर, मोनोकास्टर अटेंडेंट, कापी होल्डर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जूनियर रीडर, रिवाइजर, असिस्टेंट सेक्शन होल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक कम इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमेन, सेक्शन होल्डर, मेकेनिक, लाइन आपरेटर, मोनो मेकेनिक, मोनो आपरेटर, आब्जर्वर, असिस्टेंट कंट्रोलर, लायब्रेरियन, नायब तहसीलदार, पटवारी, कम्प्यूटर (सांख्यिकी), कम्प्यूटर (सर्वे), जूनियर डाटा एंट्री आपरेटर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, ड्राफ्टमेन, लायब्रेरियन, सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक, सहायक प्रोग्रामर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रोग्रामर, सिस्टम एनेलिस्ट और उप आयुक्त (विधि) को यह लाभ मिलेगा।
पशुपालन एवं मछली पालन विभाग में सहायक संचालक/प्रबंधक, पारी प्रबंधक/सहायक ग्रामीण दुग्ध उत्पादक संगठन, विक्रय पर्यवेक्षक, संकलन पर्यवेक्षक, संयंत्र चालक, विपणन निरीक्षक, स्टेटिस्टीकल क्लर्क, मेकेनिकल असिस्टेंट, सहायक मत्स्य पालन अधिकारी, सहायक संचालक, ग्लास तक्नीशियन, रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, जनरेटर आपरेटर, ट्रांसफार्मर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, कोल स्टोरेज अटेंडेंट, गैस मेकेनिक, बायलर असिस्टेंट, बायलरमेन वर्ग-2 तथा ग्लास ग्लोवर पद पर समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग में उप संचालक लोक शिक्षण, सहायक संचालक/जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जूनियर टेक्नीशियन सांइंस किट वर्कशाप और सहायक तक्नीशियन को तथा उच्च शिक्षा विभाग में की पंच आपरेटर, लेब तक्नीशियन, तबला वादक, संगतकार, पब्लिकेशन असिस्टेंट, रजिस्ट्रार और सहायक संचालक को तथा गृह विभाग में प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तक्नीशियन तथा ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी को समयमान वेतनमान का लाभ दिया जायेगा।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio