Pages


Top Stories

Sunday, March 1, 2009

एनएस गजभिए बने सागर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति...

सरकार ने शनिवार को 15 नए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी। 12 विश्वविद्यालय एकदम नए हैं, जबकि तीन राज्यस्तरीय विश्वविद्यालयों का दर्जा बढ़ाया गया है। संसद ने इस हफ्ते ही इन विश्वविद्यालयों को स्थापित करने के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज बिल 2009 को मंजूरी दी है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा पाए सागर [मध्य प्रदेश] के हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय के लिए एन.एस. गजभिए और छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में लक्ष्मण चतुर्वेदी को वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है।शिक्षाविद् अब्दुल वाहिद को जम्मू-कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया गया है। डी.टी. खतिंग की नियुक्ति झारखंड के लिए की गई है। जनक पांडे यूनिवर्सिटी आफ बिहार में उपकुलपति होंगे। इसी प्रकार जयरूप सिंह को पंजाब, आर.सी. सोबती को हिमाचल प्रदेश, मूलचंद शर्मा को हरियाणा और एम.एम. सलुंखे को राजस्थान के केंद्रीय विश्वविद्यालयों का वाइस चांसलर बनाया गया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तब्दील हुए उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में एस.के. सिंह उप कुलपति होंगे।
इसके अलावा जैंसी जार्ज को केरल, ए.एम. पठान को कर्नाटक, सुरभि बनर्जी को उड़ीसा, बी.पी. संजय को तमिलनाडु और आर.के. काले को गुजरात के लिए नियुक्त किया गया है।



0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio