डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मे गांधी जयंती के मौके पर एक सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। कुलपित प्रो० आरपी अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजित इस सभा मे सभी धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई के प्रतिनिधियों ने गांधी दर्शन पर अपने विचार रखे। सभा की शुरूआत मे गांधी जी के प्रिय भजनों- रघुपति राघव राजा राम.. व वैष्णव जन तो... को पेश किया गया। विश्व शांति के लिए रखे गए दो मिनिट के मौन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम मे कुल सचिव डॉ० परीक्षित सिंह, प्रो० सुरेश आचार्य, डॉ० थामस, डॉ० फिदाउल मुस्तफा, प्रो० सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रो० राजमति दिवाकर, प्रो० एके शाण्डिल्य व एपी दुबे सहित विवि के अनेक शिक्षक शामिल हुए।
Friday, October 3, 2008
गांधी जयंती पर हुआ सर्व धर्मसभा का आयोजन..
Labels: SAGAR UNIVERSITY
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment