Pages


Top Stories

Friday, June 11, 2010

राज्य सहकारी सतर्कता सेल का गठन

 गबन, घोटाले तथा आर्थिक अनियमितताओं की प्रभावी जांच  के लिये
राज्य शासन ने सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सहकारी सतर्कता सेल का गठन किया है। इसका गठन सहकारी संस्थाओं/सहकारिताओं के गबन, घोटाले तथा आर्थिक अनियमितताओं की प्रभावी जांच और उन पर कार्यवाही के लिये किया गया है।
सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतें इस सेल को प्रस्तुत की जा सकती हैं। सतर्कता सेल समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों के अलावा दूरभाष से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी संज्ञान लेकर कार्यवाही के लिये अधिकृत होगा।

जन-सामान्य और सर्व संबंधित अपनी शिकायतें प्रभारी, सतर्कता सेल, सहकारिता विभाग, विंध्याचल भवन ग खण्ड, भूतल, भोपाल (म.प्र.) पिनकोड 462004 पर भेज सकते हैं। सेल के कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0755-2551131 और फैक्स नम्बर 0755-2551134 है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio