टीकमगढ़ को 45.10 लाख
राज्य शासन ने पेयजल परिवहन के लिए सात जिलों को 110.44 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है। उक्त राशि में से भिण्ड जिले को 12.78 लाख, रायसेन जिले को 6.05 लाख, जबलपुर को 5.85 लाख, बालाघाट को 10.30 लाख, टीकमगढ़ को 45.10 लाख
, बड़वानी को 10.92 लाख तथा छिंदवाड़ा जिले को 19.44 लाख रूपये आवंटित किए गए हैं। संबंधित कलेक्टरों को आपाती पेयजल प्रदाय के संबंध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment