Pages


Top Stories

Saturday, November 7, 2009

टोल फ्री नंबर दे मध्यान्ह भोजन में कमियों की जानकारी

मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहल
Bhopal:Friday, November 6, 2009:Updated 14:25IST पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मध्यान्ह भोजन में कोई भी सुधार करने तथा कमी होने पर प्रदेश के नागरिक टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।
मध्यान्ह भोजन के बारे में शिकायत, सुझाव तथा अन्य जानकारी के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने टोल फ्री टेलीफोन स्थापित किया है जिसका नंबर 155343 है। इस नंबर पर जानकारी देने वाले व्यक्ति इसी नंबर पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। शिकायत की जानकारी यंहां दर्ज की जाएगी।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से स्थापित टोल फ्री नंबर पर मध्यान्ह भोजन वितरण न होने, मध्यान्ह भोजन कभी-कभी बंटने, समय पर भोजन न देने, भोजन पकाकर नहीं देने आदि जानकारी दी जा सकती है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio