Pages


Top Stories

Saturday, November 14, 2009

बालश्री पुरस्कार से सम्मानित होगें अनेक विद्यार्थी

राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह आज
राजधानी में 14 नवम्बर को होने वाले राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह में अनेक मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं बालश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ भी शामिल होंगे।
स्थानीय मानस भवन में सबेरे 10.30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह में कक्षा 10वीं में संस्कृत विषय में प्रदेश में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले राजगढ़ जिले के सुठालिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी श्री दीपक कुमार शर्मा को 'श्री गोविंद धामणकर स्मृति स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया जाएगा। 
12वीं कक्षा में गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शहडोल के विद्यार्थी श्री प्रतीक श्रीवास्तव को 'श्री रघुनाथ गणेश खानवलकर स्मृति स्वर्ण पदक' दिया जाएगा। सत्र 2008-09 में कक्षा 5वीं व 8वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्र व एक-एक छात्रा को 'बालश्री पुरस्कार' प्रदान किया जाएगा।
बालश्री सम्मान के लिये मण्डला जिले के बिछिया स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मॉद के 8वीं कक्षा के छात्र श्री अतुल कुमार तथा दतिया जिले के भाण्डेर स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु. रजनी का चयन किया गया है। 
इसी प्रकार भिण्ड जिले के ई.जी.एस. डाडे का पुरा भदाकुर के 5वीं कक्षा के छात्र श्री उदयप्रताप सिंह तथा सतना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय उमरी, फिफरी की छात्रा कु. काजल सिंह को बालश्री सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में 8वीं कक्षा में प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिनकी संख्या लगभग 100 होगी।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio