Pages


Top Stories

Saturday, November 14, 2009

लोक निर्माण विभाग के संभागीय एवं उप संभागीय कार्यालयों बंद

उप संभाग कार्यालय उज्जैन शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से बंद
राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के दो संभागीय कार्यालय एवं 25 उपसंभागीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किये हैं। शासन के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित संभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क संभाग कार्यालय मण्डलेश्वर एवं लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग कार्यालय शिवपुरी को बंद कर दिया गया है।

लोक निर्माण के बंद किये गये 25 उप संभागीय कार्यालयों में लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क उप संभाग कार्यालय गैरतगंज (रायसेन) उप संभाग क्रमांक-तीन सिवनी, उप संभाग क्रमांक – दो बैहर (बालाघाट), विशेष कार्य उप संभाग-ग्वालियर, उपसंभाग क्रमांक – दो मुरैना, उप संभाग मेहगांव, उप संभाग कार्यालय - लहार, उप संभाग कार्यालय सेवढ़ा, सर्वे उप संभाग कार्यालय – गुना एवं उप संभाग कार्यालय-विजयपुर शामिल हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क उप संभाग कार्यालय-सरदारपुर, उपसंभाग कार्यालय कसरावद, उप संभाग कार्यालय – थांदला, उप संभाग कार्यालय चाकघाट मुख्यालय रीवा, उप संभाग क्रमांक – दो डिण्डौरी के साथ लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कार्यालय - सेंधवा, रा.रा. उपसंभाग कार्यालय-राजगढ़, रा.रा. उपसंभाग कार्यालय-देवास, रा.रा. उपसंभाग कार्यालय बरेली, रा.रा. उपसंभाग कार्यालय – चिंचौली, रा.रा. उपसंभाग कार्या. मैहर, रा.रा. उप संभाग कार्या. बण्डा एवं रा. राजमार्ग उपसंभाग कार्या. करेली तथा लोक निर्माण विभाग सर्वे उप संभाग कार्यालय सागर और लोक निर्माण विभाग परियोजना उप संभाग कार्यालय उज्जैन को शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
शासन ने उपरोक्त संभागों/उप संभागों में कार्यरत अमले की पदस्थापना तथा इन संभागों/उपसंभागों के कार्यक्षेत्र में चल रहे कार्यों को अन्य संरचना में सौंपने हेतु प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किया है। राज्य शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि पूर्व में बंद किये गये लोक निर्माण विभाग के भवन/सड़क संभाग कार्यालय गोहद को अब कोई समयावधि न स्वीकृत की जाये और उसे भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाये।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio