Pages


Top Stories

Saturday, November 21, 2009

मध्यप्रदेश में निवेश का अभियान

डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश इन्वेस्टमेंट ड्राइव-2009-10
मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये शनिवार 21 नवम्बर को नई दिल्ली में इंडस्ट्री इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 29वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश दिवस के आयोजन की पृष्ठभूमि में हो रहा है।
नई दिल्ली में इंडस्ट्री इंटरेक्टिव सेशन का शुभारंभ ताज महल होटल के आफताब मेहताब हॉल में होगा। इंडस्ट्री इंटरेक्टिव सेशन को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश में औद्योगिक विशेषकर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश कर रहे और निवेश करने के इच्छुक अथवा रूचि रखने वाले शीर्ष उद्योगपतियों/कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के चयनित समूह शिरकत करेंगे। इन उद्योगपतियों और उनके अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। इस बैठक में उद्योगपति अपनी परियोजनाओं पर चर्चा के साथ परियोजना क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों और राज्य शासन से उनकी अपेक्षाओं पर भी चर्चा कर सकेंगे।
इंडस्ट्री इंटरेक्टिव सेशन में एक सौ से अधिक कंपनियों के प्रमुख/सीईओ को आमंत्रित किया गया है। अब तक 56 उद्योगपतियों द्वारा इस आयोजन में भाग लेने की सहमति भेजी गयी है।
इस आयोजन में राज्य शासन की ओर से मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, प्रमुख सचिव उद्योग श्री सत्यप्रकाश, प्रमुख सचिव खाद्य प्रसंस्करण श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री आलोक श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव कृषि श्री आई.एस.दाणी, प्रमुख सचिव राजस्व श्री एम.एम. उपाध्याय, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री ए.पी. श्रीवास्तव, उद्योग आयुक्त श्री दीपक खांडेकर, जनसम्पर्क आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव, ऊर्जा सचिव श्री एस.पी.एस. परिहार, खनिज सचिव श्री एस.के. मिश्रा, औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री प्रवीण गर्ग, कृषि उद्योग विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री वी.एस. निरंजन और नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के आवासीय आयुक्त श्री विमल जुल्का सम्मिलित होंगे।
नई दिल्ली में इंडस्ट्री इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेंट फेसीलिटेशन कारपोरेशन (ट्राइफेक) और स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एसआईडीसी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड लॉजिस्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (इल्फी) सहभागी हैं।
डेस्टीनेशन मध्यप्रदेश इन्वेस्टमेंट ड्राइव- 2009-10 के अन्तर्गत प्रदेश के संसाधनों, अवसरों और संभावनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के अभियान का यह दूसरा आयोजन है। मध्यप्रदेश को संभावनापूर्ण निवेश मित्र स्थल के रूप में स्थापित करने और निवेशकों को आकर्षित करने के अभियान की श्रृंखला में पहला आयोजन 27 अगस्त को मुंबई में आयोजित किया गया था। इस अभियान का अगला पड़ाव हैदराबाद होगा।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio