Pages


Top Stories

Wednesday, November 18, 2009

बिजली बेचेगा मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 उद्योगों में रोजगार-प्राथमिकता स्थानीय लोगों का जायज हक
प्रदेश में विद्युत उत्पादन में निरंतर वृद्धि करने के प्रयासों के तहत आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी तथा बी.एच.ई.एल. द्वारा 1600 मेगावाट विद्युत संयंत्र की परियोजना के क्रियान्वयन के लिये संयुक्त उपक्रम के गठन का करारनामा किया गया।

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री विलासराव देशमुख, भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री अरूण यादव एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में करारनामे पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सी.एम.डी. श्री आर.बी. अग्रवाल और बी.एच.ई.एल. के सी.एम.डी. श्री बी.पी. राव ने हस्ताक्षर किये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि देश के अधिकांश राज्य विद्युत संकट का सामना कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों को बिजली बेचने की स्थिति में होगा। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में विशेष उपलब्धि हासिल की गई है।
राज्य का बिजली उत्पादन बढ़कर दुगुना हो गया है। श्री चौहान ने कहा कि खंडवा में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना इस क्षेत्र में विकास के नये द्वार खोलेगी। खंडवा अब पावर हब बन जायेगा। प्रदेश में निरंतर नई विद्युत उत्पादन इकाईयां शुरू हो रही हैं। हाल ही में नरसिंहपुर जिले में 2640 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजनाओं के लिये एन.टी.पी.सी. के साथ करारनामा हुआ है।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह और सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन से विद्युत की मांग पूरी करने में आसानी होगी। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ताप विद्युत परियोजनाओं के लिये संभावनाएं ढूंढ़ी जा रही हैं। श्री चौहान ने कहा कि एन.एच.डी.सी. द्वारा 1200 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट के प्रयास हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की कि बाण सागर में प्लांट स्थापना के लिये भी बी.एच.ई.एल. द्वारा पहल की जाये। श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री देशमुख के प्रदेश आगमन को शुभ बताते हुए भोपाल आने पर प्रदेश की जनता की ओर से उनका स्वागत किया।
केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री विलासराव देशमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के सहयोगी रुख की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने खंडवा में स्थापित किये जाने वाले इस पावर प्लांट के लिये विशेष रूचि ली। श्री देशमुख ने कहा कि उद्योगों में स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार में प्राथमिकता अथवा निश्चित प्रतिशत तक आरक्षण की बात तर्कसंगत है। एक समय विभिन्न प्रांतों में यह आरक्षण 80 प्रतिशत तक रहा है।
श्री चौहान द्वारा उद्योगों में स्थानीय व्यक्तियों के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण की वकालत जायज है। श्री देशमुख ने कहा कि जिस क्षेत्र के लोग विकास में मददगार हों वे उद्योगों में नौकरी की अपेक्षा करते हैं तो यह उनका अधिकार है और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात न्यायसंगत है।
श्री देशमुख ने आश्वस्त किया कि बी.एच.ई.एल. द्वारा खंडवा में पावर प्लांट स्थापना का कार्य बिना विलम्ब के निर्धारित अवधि में ही पूरा किया जायेगा। श्री देशमुख ने इस प्लांट के उद्घाटन के समय भी उपस्थित होने की अपेक्षा करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य मंत्री श्री अरूण यादव इस प्लांट के शीघ्र शुरू होने के लिये पूरी ऊर्जा लगायेंगे।
श्री देशमुख ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में बी.एच.ई.एल. एवं अन्य उपक्रमों के सहयोग से विद्युत उत्पादन बढ़ाने की पहल की जायेगी। श्री देशमुख ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खंडवा में स्थापित किये जा रहे पावर प्लांट के लिये दिये गये विशेष सहयोग के लिये आभार मानते हुए कहा कि श्री चौहान ने दलीय राजनीति से उपर उठकर यह अनूठी पहल की है।
केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री अरूण यादव ने कहा कि खंडवा में पावर प्लांट की स्थापना इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। यह पावर प्लांट अगले साढ़े तीन वर्ष में स्थापित हो जाये इसके लिये एक सप्ताह में प्रत्येक कार्य की समयावधि तय कर ली जायेगी।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में बढ़ रही विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उत्पादन के प्रयासों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विद्युत प्रदाय के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश का आत्मनिर्भर होने की ओर बढ़ना सुखद है। नई विद्युत उत्पादन इकाईयों की स्थापना से बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने कहा कि खंडवा में पावर प्लांट का कार्य बी.एच.ई.एल. द्वारा निर्धारित समयावधि में पूरा किया जायेगा, ऐसा उन्हें भरोसा है। श्री साहनी ने बरगी के प्रस्तावित नाभिकीय विद्युत उत्पादन संयंत्र के लिये उपकरणों की आपूर्ति में भी बी.एच.ई.एल. के सहयोग की अपेक्षा की। केन्द्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री सत्यनारायण दास ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री विजय शाह, विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio