Pages


Top Stories

Tuesday, November 17, 2009

भेल और मप्र विद्युत उत्पादन कम्पनी के बीच करार

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री उपस्थित
मध्यप्रदेश में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल और मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कम्पनी के बीच संयुक्त उपक्रम का गठन कर स्थापित की जाने वाली 2 × 800 मेगावॉट क्षमता की स्थापना के लिये मंगलवार 17 नवम्बर को भोपाल में एक करारनामे पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री विलासराव देशमुख, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अरुण यादव, प्रदेश के ऊर्जा तथा खनिज साधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी के होटल नूर-उस-सबाह में शाम 6 बजे होगा। इस करारनामे पर दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष, सह प्रबंध संचालक हस्ताक्षर करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, भारत सरकार के सचिव भारी उद्योग डॉ. एस.एन. दास, अध्यक्ष-सह-प्रबंध संचालक (भेल) श्री बी. प्रसाद राव, निदेशक (वित्त) भेल श्री सी.एस. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा मेसर्स बी.एच.ई.एल. के साथ जिला खण्डवा में 2×800 मेगावॉट की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित परियोजना संयुक्त उपक्रम के तहत लगाने के लिये समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जा रहा है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio