प्रतिनिधि मण्डल आस्ट्रेलिया पहुंचा
Bhopal:Wednesday, November 4, 2009:Updated 18:37IST उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विदेश यात्रा पर गये मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मण्डल आज आस्ट्रेलिया पहुंचा। इस यात्रा का उद्देश्य मध्यप्रदेश में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करना है।इस प्रतिनिधि मण्डल में उद्योग मंत्री श्री विजयवर्गीय के अलावा प्रमुख सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा ग्रामोद्योग श्री अनिल श्रीवास्तव, ट्राइफेक के एमडी श्री प्रवीण गर्ग, एग्रो इंडस्ट्री के एम.डी. डॉ. वी.एस. निरंजन, फिक्की (नई दिल्ली) के डायरेक्टर डॉ. महेश वाय. रेड्डी, सनवारिया ग्रुप के एम.डी. श्री अनिल अग्रवाल, बायो-न्यूट्रिएंट्स (इण्डिया) प्रा.लि. के डायरेक्टर श्री सुमित अग्रवाल, रुचि सोया इंडस्ट्रीज और अनिक इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनीष सहारा और छिन्दवाड़ा प्लस डेवलपर्स लि. के डायरेक्टर श्री महेश अग्रवाल शामिल हैं।
प्रतिनिधि मण्डल ने आज दोपहर बाद राइड न्यू साउथ वेल्स स्थित बी.आर.आई. रिसर्च सेन्टर का अवलोकन किया। यह आस्ट्रेलिया में कृषि एवं खाद्य के क्षेत्र में अनुसंधान का स्वतंत्र और स्वायत्तशासी संस्थान है जो अन्न प्रसंस्करण और आटा उद्योग को शोध सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अन्न के गुणवत्ता परीक्षण और खाद्य विश्लेषण का भी प्रमुख संस्थान है।
कृषि एवं खाद्य के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के साथ ही यह खाद्य, तकनीकी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च विकसित उद्योगों को सेवाएं प्रदान करने वाला संगठन भी है।
श्री विजयवर्गीय से आस्ट्रेलिया में भारत के काउंसलर जनरल ने भेंट की
आस्ट्रेलिया प्रवास के पहले दिन सिडनी में उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से काउंसलर जनरल ऑफ इण्डिया श्री अमित दास गुप्ता द्वारा भेंट की गयी। इस भेंट के दौरान काउंसलर जनरल ने श्री विजयवर्गीय को आस्ट्रेलिया के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक परिदृश्य से अवगत कराया।श्री विजयवर्गीय ने उन्हें मध्यप्रदेश के संसाधनों, निवेश संभावनाओं और आर्थिक एवं औद्योगिक परिदृश्य की जानकारी दी। श्री विजयवर्गीय ने काउंसलर जनरल को प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर में मार्च, 2010 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन और उद्देश्य की भी जानकारी दी।
काउंसलर जनरल द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे मध्यप्रदेश सरकार से संपर्क में रहकर मध्यप्रदेश में निवेश रुचि रखने वाले आस्ट्रेलिया के निवेशकों को इस समिट में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें इस समिट में भाग लेने के लिये आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment