Pages


Top Stories

Saturday, November 7, 2009

बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिये संकल्पबद्ध - ऊर्जा राज्यमंत्री

101 करोड़ रुपये की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के स्वीकृत
Bhopal:Saturday, November 7, 2009:Updated 17:56IST ऊर्जा तथा खनिज साधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बिजली हमारे दैनिक जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। इसकी बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्षों में इतने बिजलीघर बनाये जायेंगे कि अगले 25 वर्षों की मांग की पूर्ति भी की जा सके।
इसके लिये शासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित है। आने वाले दिनों में हमारी गणना बिजली खरीदने वाले नहीं बल्कि बेचने वाले राज्यों में होगी।
श्री शुक्ल कल रीवा जिले के मऊगंज के पास मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा निर्मित 14.70 लाख रुपये लागत से 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस विद्युत सब स्टेशन के शुरू हो जाने से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्राप्त होगी। उन्होंने जिले के लिये 101 करोड़ रुपये की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के स्वीकृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जिले के गांवों को मिलेगा और घर-घर बिजली पहुंचेगी।
उन्होंने सड़क निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही रीवा जिला अच्छी सड़कों वाले जिले के रूप में पहचाना जाने लगेगा।
समारोह को विधायक सर्वश्री गिरीश गौतम तथा लक्ष्मण तिवारी ने भी संबोधित किया। कम्पनी के मुख्य अभियंता श्री उमेश राउत ने विद्युत उपकेन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस केन्द्र से करीब 31 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और इन्हें अच्छे वोल्टेज की बिजली मिलने लगेगी।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio