केन्द्र व राज्य ने किए करारनामें पर हस्ताक्षर
Bhopal:Monday, November 9, 2009:Updated 19:47IST ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे की उपस्थिति में नई दिल्ली में 2640 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लान्ट की स्थापना के लिए एक करारनाने पर हस्ताक्षर किये गये। यह 2640 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर प्लान्ट मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थापित किया जायेगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 2500 एकड़ जमीन और 125 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी से उपलब्ध कराने की सहमति दी है। करारनामे पर हस्ताक्षर ऊर्जा सचिव श्री एस।पी.एस. परिहार और एनटीपीसी के संचालक तकनीकी श्री आर.के. जैन ने हस्ताक्षर किये।
इस 2640 मेगावाट के थर्मल पावर प्लान्ट के करारनामे पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भारत सिंह सोलंकी, मध्यप्रदेश के पूर्व सांसद श्री सुरेश पचौरी, सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक श्री आर0एस0 शर्मा, केन्द्रीय ऊर्जा सचिव श्री हरिशंकर ब्रह्म, मध्यप्रदेश के पावर ट्रेडिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक श्री पी.के. वैश्य, प्रदेश के आवासीय आयुक्त श्री बिमल जुल्का और विशेष आयुक्त श्री अनिल कुमार जैन उपस्थित थे।
ऊर्जा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर श्री शिन्दे का आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से प्रदेश में यह बिजलीघर स्थापित होगा। इससे प्रदेश को बिजली संकट से निजात मिलेगी। श्री शुक्ल ने इस पावर प्लान्ट से 80 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
प्रदेश में कोयले की उपलब्धता को देखते हुए राज्य शासन अपने संसाधनों का दोहन कर अधिक से अधिक पावर प्लान्टों की स्थापना करने में निजी क्षेत्र को भी सुविधाएं उपलब्ध करायेगा। विगत वर्षो में प्रदेश में तीन हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ाया गया है। बिजली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ पारेषण और वितरण व्यवस्था को मजबूत कर बिजली की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री शिन्दे ने इस अवसर पर बताया कि वर्ष 2012 तक देश के सभी नागरिकों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। श्री शिन्दे ने इस थर्मल पावर प्लान्ट के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तत्परता से जमीन और पानी मुहैया कराने के लिए सराहना की।
श्री शिन्दे ने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि पावर प्लान्ट के पास आई टी आई खोला जाए जिससे प्रशिक्षित होकर स्थानीय लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सकें। श्री शिन्दे ने यह भी कहा कि यह बिजलीघर 12वीं पंचवषीर्य योजना में स्थापित हो जायेगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व सांसद श्री पचौरी ने भी जमीन और पानी तुरन्त उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की सराहना की।
0 comments:
Post a Comment