Pages


Top Stories

Tuesday, November 10, 2009

जननी सहयोगी एक्सप्रेस योजना जुड़ेगी 108 एंबूलेंस से

हर जिला अस्पताल में होंगे ट्रामा सेन्टर
Bhopal:Monday, November 9, 2009: जननी सहयोगी एक्सप्रेस योजना को 108 एंबूलेंस से जोड़ा जाएगा, साथ ही हर संभाग के बाद हर जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोला जाएगा। अत्याधुनिक एंबुलेंस ई.एम.आर.आई. 108 के 108 दिन पूरे होने के बाद आयोजित एक समारोह में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, जैव प्रौद्योगिकी, जैव विविधता एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि 108 का हमारा प्रयोग काफी सफल रहा है। हादसों एवं स्वाभाविक बीमारियों से ग्रसित मरीज जिन्हें त्वरित इलाज की आवश्यकता होती है उन्हें इसके जरिए समय पर चिकित्सा मिली यह प्रसन्नता की बात है।
उन्होंने कहा कि हमारा इस सुविधा का पूरे प्रदेश में विस्तार करने की योजना है। श्री मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में इसके लिए 700-800 108 एंबूलेंस की आवश्यकता होगी। अभी हमने प्रदेश के सभी छै मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा प्रदान की है इसके लिये सोलह करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
उन्नीस एंबुलेंस अभी हमने और चाही हैं। अगले तीन माह में हमें सौ और 108 चाहिए, जो सड़कों पर लोगों को त्वरित इलाज के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहें। श्री मिश्रा ने बताया कि अत्याधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराने के पूर्व हम हर जिला अस्पताल में आवश्यक तैयारियों भी कर रहे हैं ताकि आकस्मिक चिकित्सा वाल मरीज को तत्काल चिकित्सा मिले।
इसके लिए हम हर जिले में कॉल सेंटर खोल रहे हैं। जिसे हम 108 से लिंक करेंगे अभी तक ग्यारह जिलों में कॉल सेंटर खोलने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही हम आकस्मिक चिकित्सा यूनिट को सशक्त बनाने जा रहे हैं।
सबसे पहले सभी छै मेडिकल कॉलेज फिर संभागीय स्तर पर और इसके बाद हर जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा यूनिट 24 घंटे काम करे और इसमें सभी त्वरित चिकित्सीय व्यवस्था हो यह हमारा लक्ष्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि जननी सहयोगी एक्सप्रेस योजना को 108 से लिंक करें। इसके लिए उन्होंने वी.के. संस्थान से एक पूरा प्लान बनाकर देने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने एंबूलेंस 108 के 116 दिन पूरे होने पर उसके संचालकों कर्मचारियों को बधाई दी कि उनका काम बेहतर रहा है। आगे भी उनकी सेवाएं उत्कृष्ट हों यह स्वास्थ्य मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया।
प्रारंभ में स्वास्थ्य मंत्री ने 108 के सफलतम 116 दिन पूरे होने पर एक केक काटा। इस अवसर पर जी.वी.के.ई.एम.आर.आई. के प्रमुख श्री सरकार ने बताया कि वर्तमान में पचपन 108 एंबूलेंस चल रही हैं। सोलह जुलाई 2009 से प्रारंभ हुई इन एंबूलेंस को वर्तमान में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में चलाया जा रहा है।
इसके जरिए 92 लाख आबादी को कवर किया जा रहा है। साढ़े चार सौ से अधिक लोग इस सेवा से जुड़े हैं। श्री सरकार ने बताया कि 108 के लिये आने वाले 92 प्रतिशत फोन को पहली घंटी में उठा लिया जाता है। सोलह हजार मरीजों को इसका लाभ मिला है।
यह एंबूलेंस सूचना मिलने पर 19 मिनिट में शहरी क्षेत्र में तथा 28 मिनिट में ग्रामीण क्षेत्र में मौके पर पहुंच जाती है। अभी तक इसके जरिए 1500 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio