गौर ने ठोकी निगम और पुलिस की पीठ
नगर निगम ने आखिर अयोध्या बायपास मार्ग पर स्थित आलम नगर की चार एकड़ सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से सफलता पूर्वक छुड़ा लेने में कामयाबी हासिल कर ली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज आलम नगर नमक उक्त बस्ती का अवलोकन किया। वहां भू-माफियाओं के आशियाने अब जमींदोज होकर खण्डहर में तब्दील हो गये है। श्री गौर ने उक्त कार्यवाही के लिए नगर निगम प्रशासन की पीठ ठोकी और जिला पुलिस अधीक्षक श्री जयदीप प्रसाद को फोन कर कार्यवाही में पुलिस सहयोग के लिए प्रशंसा की।
दस करोड़ रूपये की कीमत की आलम नगर नामक इस बस्ती पर भू-माफियाओं ने झुग्गी बस्ती की आड़ में कब्जा कर अपनी अट्टालिकाऐं एवं व्यावसायिक संस्थान बना लिये थे। आलम नगर के भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री मनीष सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री को बताया कि इस बस्ती के झुग्गीवासियों को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत आलम नगर के समीप ही बनाये गये तीन मंजिला आवासों में बसा दिया गया है।
अवैद्य कब्जाधारी भू-माफिया इन झुग्गीवासियों को पक्के आवासों में जाने से इसलिए रोक रहा था ताकि उनकी आड़ में उनकी अवैद्य अट्टिलाकाऐं महफूज बनी रहे। यहां जिन लोगों ने अपने पक्के विशाल अशियाने बना लिये थे वे सभी संपन्न थे और उनके पास लक्जरी वाहन, ट्रक आदि थे। इतना ही नहीं यहां वेल्डिंग की दुकानें, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय किया जा रहा था। आलम नगर से अतिक्रमण हटाने के पश्चात यहां की खाली जमीन, जिसका बाजार मूल्य करीब दस करोड़ रूपये है, नगर निगम के कब्जे में आ गई है।
सन् 1991 में वीआईपी रोड के लिए हटाये गये अतिक्रमणों के बाद आलम नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अब तक की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण कार्यवाही है। श्री गौर ने उक्त कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां भी भू-माफियाओं के अवैध कब्जे है उनको भी सख्ती से हटा दिया जाय और दोषियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए।
आलम नगर के भ्रमण के दौरान महिला नेत्री श्रीमती कृष्णा गौर, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सरिता श्रीवास्तव नगर निगम के जोन अध्यक्ष श्री किशन ग्वाला सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment