मुख्यमंत्री द्वारा मासिक "किरार समाचार" का लोकार्पण
Bhopal:Sunday, October 25, 2009:Updated 16:28IST मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि वे किरार समाज में जन्म लेकर गौरवान्वित है। श्री चौहान ने कहा कि समाज के लोगों ने अपने-अपने कर्मक्षेत्र में अपने कर्त्तव्यों का बेहतर निष्पादन कर भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी समाज के लोग आ रहे हैं। श्री चौहान आज दोपहर स्थानीय रवीन्द्र भवन में मासिक किरार समाचार के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह के विशेष अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हरवंशसिंह थे। अध्यक्षता अखिल भारतीय किरार महासभा के अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह ने की।
श्री चौहान ने कहा कि वे एक जिद और जज्बे के साथ प्रदेश को समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाने के लिये काम कर रहे हैं। सबसे पीछे और सबसे नीचे के लोगों के जीवन-स्तर को सुधारने का काम उनकी दृष्टि में पहला काम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूर हो या किसान, हाथठेला और रिक्शा चालक हो या शिल्पी अथवा घरेलू कामकाजी महिलाएँ, ये सब समाज के वे तबके हैं जिनकी भलाई के काम कर वे स्वयं को संतोष दे पा रहे हैं।
श्री चौहान ने अपेक्षा व्यक्त की कि 'किरार समाचार' अपने प्रकाशन के उद्देश्य को सार्थक कर समाज के मुख पत्र के रूप में सामने आयेगा। श्री चौहान ने कार्यक्रम में शामिल सभी समाज-बंधुओं को सायं 4.00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर भी आमंत्रित किया।
श्री चौहान ने कार्यक्रम में किरार महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री लालसिंह पटेल और डॉ. बलवंत सिंह, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह, विधायकगण सर्वश्री मनीराम धाकड़, प्रहलाद भारती, लाखनसिंह, भैयाराम पटेल और अन्य समाज सेवियों क्रमश: श्रीमती सीता पटेल और श्री अशोक का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धाकड़ महासभा के अघ्यक्ष श्री रामस्वरूप पटेल और समाज के परिचय सम्मेलन के आयोजन में विशिष्ट योगदान देने के लिये श्रीमती साधना सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री रामकिशन चौहान और महापौर श्री सुनील सूद ने भी संबोधित किया। भोपाल की पूर्व महापौर और मासिक 'किरार समाचार' की संरक्षक श्रीमती विभा पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया।
प्रारंभ में पूर्व मंत्री श्री राजकुमार पटेल, डॉ.अवध चौहान और शताधिक समाज बंधुओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चौहान ने किया। कार्यक्रम में 'किरार समाचार' की संपादक श्रीमती इन्दु चौहान और भोपाल जिला किरार समाज सहित मध्यप्रदेश और विभिन्न प्रदेशों से आये किरार-धाकड़ समाज के लोग शामिल हुए।
0 comments:
Post a Comment