Pages


Top Stories

Sunday, October 25, 2009

निगाह रखने के लिए एम.एस. एलर्ट योजना

अनूठे नवाचार की शुरूआत 26 अक्टूबर से
Bhopal:Saturday, October 24, 2009:Updated 19:35IST क्या आपके गांव, शहर का स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान और स्वास्थ्य केन्द्र समय पर नहीं खुलते, इन संस्थाओं में तैनात शासकीय कर्मी समय पर नहीं आते या फिर स्कूल में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाडी में पोषण आहार, राशन दुकान से सामग्री का वितरण नहीं हो रहा हैं और स्वास्थ्य कर्मी नियत दिवस को टीकाकरण नहीं करते तो उसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
उठायें अपना मोबाइल फोन और करें एक एस.एम.एस. वो भी सीधे कलेक्टर को। आपके द्वारा की गई निगरानी और सजग एलर्ट की प्रवृति समस्या से निदान तो दिलाएगी ही, साथ ही व्यवस्था सुधार में भी सहयोग करेगी।
ऐसे दें सूचना
बस आपको अपने मोबाईल के मैसेज बाक्स में जाकर अपने विकासखण्ड, गांव के नाम के साथ समस्या टाईप कर 94256-34500 पर सेन्ड करना है। आपके द्वारा एस.एम.एस. पर दी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी और व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।
गुना जिले में शासकीय कार्यक्रमों की जननिगरानी के लिये कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता ने उक्त अभिनव नवाचार करते हुये एस.एम.एस. एलर्ट योजना बनाई है जो सोमवार 26 अक्टूबर से सम्पूर्ण जिले में लागू हो होगी। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कलेक्टर के मोबाईल फोन नं 94256-34500 पर एस.एम.एस. कर अपने क्षेत्र के स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र और उचित मूल्य की दुकान के खुलने और उनके माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की कमी को कलेक्टर तक एस.एम.एस. के जरिये दे सकेंगे।
योजना को प्रभावीरुप से लागू करने के लिये जिले में सूचना सम्प्रेषण प्लान भी बनाया गया है। जिसके माध्यम से कलेक्टर अपने स्तर पर शिकायतों की क्रास चेकिंग भी करेंगे।
जन निगरानी योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिये एक पोस्टर भी प्रकाशित किया गया है जिसे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कराया जा रहा है। इस पेस्टर में कलेक्टर के उस मोबाईल फोन का नम्बर भी अंकित है जिसपर आम आदमी एस.एम.एस. कर अपने क्षेत्र के स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान और स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में दे सकेंगे।
कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता ने बताया कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और मैदानी कर्मियों पर जननिगरानी के इस अनूठे नवाचार की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी। 'सजग रहें-करें एलर्ट' की थीम पर लागू की जा रही इस जननिगरानी योजना में मुख्यरुप से शिक्षा स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और राशन दुकानों को शामिल किया गया है।
इन सभी शासकीय संस्थाओं से प्रदत्त की जा रही सेवाओं को और अधिक बेहतर एवं सुदृढ बनाने के लिये जनता की निगरानी को एक अह्म पहलू बनाया गया है। इस व्यवस्था में मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। जननिगरानी योजना के लिए जिलास्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अंनत आरोरा को प्रभारी अधिकारी और परियोजना अधिकारी श्री एस.एस. राघव को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio