Pages


Top Stories

Thursday, October 22, 2009

अनूठे ढंग से मनेगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस अनूठे रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने आज छिंदवाडा में आयोजित गरीब सम्मेलन एंव लोक कल्याण शिविर में आव्हान किया कि प्रत्येक नागरिक को अपने प्रदेश पर गौरव होना चाहिए।
उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति संकल्प ले कि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेगा और जो जहां है वहीं से प्रदेश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करेगा। आज छिंदवाड़ा को उन्होंने कई सौगातों से नवाजा।
मुख्यमंत्री ने दृढ़ता से कहा कि हमारी सरकार दीन दुखियों तथा विकास की दौड़ में जो सबसे पीछे है उनका विशेष ध्यान देकर विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों को नये वेतनमान के एरियर का एक-एक पैसा सरकार देगी।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि गरीबो को उनकी झोपड़ी से नही हटाया जायेगा। उन्हें काबिज जमीन का पट्टा सरकार देगी। श्री चौहान ने कहा कि जिले की वन जमीन पर जिन आदिवासियों का कब्जा है उन्हें दिसम्बर तक सरकार पट्टा प्रदान करेंगी तथा वे स्वयं प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों का दौरा कर इन आदिवासियों से रूबरू होगें। उन्होने कहा कि गरीबो के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक से कर्जा लेने पर गारंटी प्रदेश सरकार लेगी।
मुख्य मंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम आदमी की कठिनाईयों को दूर करने की शासन की मंशा है। उनकी कठिनाईयों को हल करने Justify Fullके लिये हाल ही में भोपाल में 'मंथन' का आयोजन किया गया था। मंथन में प्राप्त सुझावों को यथाशीघ्र लागू किया जायेगा। शासन की मंशा आम आदमी को सुशासन देने की है। उसी को केन्द्र में रखकर विभिन्न योजनाऐं बनाई गयी हैं।
केन्द्र शासन से आगामी रबी सीजन के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य कम से कम 1400 रू. प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ने दी सौगातें
मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुल 3414 हितग्राहियों को 269.09 लाख लागत के चैक, एन.एस.सी., प्रमाण पत्र आदि वितरित किये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा पोलो ग्राउंड पर पर 2239 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यो के लोकार्पण किए गए। इनमें नवीन विद्युत उपकेन्द्र ,दवा वितरण केन्द्र, विकलांग पुर्नवास केन्द्र, जलाशय योजना एवं सामुदायिक भवन शामिल है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाडा में आयोजित गरीब सम्मेलन में गरीबों को उनके जीविकोपार्जन के साधन मुहैया कराने के उद्देश्य से 100 हितग्राहियों को रिक्शे एवं 150 को हाथ ठेले वितरित किये। उन्होंने कहा हम रिक्शा चलाने वालों को बैंक के माध्यम से 5 हजार रूपये का अनुदान देंगे।
धुर्वेशकहार मजदूर से मालिक बना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझे रिक्शे का मालिक बना दिया है अब मैं दूसरों के आसरे नहीं रहूंगा। यह कहना है छिंदवाडा के धुर्वेश कहार का। वे कहते हैं कि पहले मैं मजदूरी करता था, जिसमें टाइम की बंदिश भी थी। अब मैं रिक्शे का मालिक बन गया हूं।
श्री धुर्वेश कहते हैं नया रिक्शा है खूब मेहनत करूंगा और पूरी आमदनी मेरी होगी। आमदनी से कुछ राशि बैंक में भी जमा करूंगा जो कल मेरे आड़े वक्त काम आयेगी। धुर्वेश कहता है कि अब उसे परिवार के पालन के साथ पढ़ाई निरन्तर रखने में मदद मिलेगी। उनका कहना है कि पिता की असामयिक मौत के बाद परिवार के पालन का जिम्मा मेरे कंधे पर है। अब मैं अपनी पढ़ाई और तन्मयता से कर सकूंगा।
ओ.पी.डी. का शुभारंभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा में अपने नगर भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय में नवीन गेट एवं ओ. पी. डी. का शुभारंभ किया तथा शुलभ शौचालय का भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाडा नगर भ्रमण के अवसर पर जिला चिकित्सालय में नवीन गेट तथा कम्प्युटरीकृत ओ. पी. डी. केन्द्र का शुभारंभ किया गया तथा अस्पताल प्रंगण में बनने वाले सुलभ शौचालय काम्पलेक्स का भूमिपूजन किया गया। नीवन गेट एवं ओ.पी.डी. रोगी कल्याण समिति एवं जनभागीदारी से किया गया है। उन्होंने 5 लाख रूपए लागत के विकलांग पुनर्वास केन्द्र को लोकार्पित किया।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio