Pages


Top Stories

Thursday, October 29, 2009

स्थापना दिवस पर सात दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव होगा

संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस से प्रारंभ हो रहे मध्यप्रदेश उत्सव के सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। श्री शर्मा ने रविन्द्र भवन परिसर में तैयारियों का निरीक्षण भी किया।
बैठक में सचिव जनसंपर्क श्री मनोज श्रीवास्तव, भोपाल संभाग के आयुक्त श्री पुखराज मारू, जिला कलेक्टर श्री शिवशेखर शुक्ला, नगर निगम भोपाल के आयुक्त, पुलिस एवं प्रशासन के जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विद्युत, पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश उत्सव के अंतर्गत एक नवम्बर से सात नवम्बर तक राजधानी भोपाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश एक परिचय चित्र प्रदर्शनी और मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव पर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह एक नवम्बर को लाल परेड ग्राउण्ड में होगा। सात दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
संस्कृति मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इन कार्यक्रमों में राजधानी के नागरिकों को सक्रिय रूप से जोड़ने के लिये व्यापक प्रचार अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।
श्री शर्मा ने कहा कि अपने मध्यप्रदेश की भावना को मजबूत करने के लिये आयोजित किये जा रहे इन उत्सवों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होने से शासन की मंशा पूरी होगी और सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश के प्रति अपनत्व का भाव मजबूत होगा, जिससे प्रदेश को स्वर्णिम बनाने में मदद मिलेगी।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio