Pages


Top Stories

Thursday, October 22, 2009

जन-सुनवाई की परम्परा प्रशंसनीय

राज्यपाल श्री ठाकुर द्वारा शहीद पुलिस अफसरों और जवानों को श्रद्धांजलि
राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर ने आज यहां पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर देश एवं प्रदेश के शहीद पुलिस अफसरों और जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने शहीदों के परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि हर सुख-दुख में शासन उनके साथ है।
राज्यपाल श्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस मुख्यालय से थाना स्तर तक जन सुनवाई की परम्परा प्रशंसनीय है। पुलिस को जनता का भरोसा जीतने के लिए और अधिक विनम्र तथा सहनशील बनने की जरूरत है। दस्यु गिरोहों का सफाया करने, नक्सली हिंसा पर प्रभावी अंकुश लगाने, आतंकवाद के विरूद्ध सफल मुहिम और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में कड़े सुरक्षा प्रबंध के लिए पुलिस बल की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पुलिस बल में गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि यद्यपि पुलिस के आधुनिकीकरण के जरिये स्थिति में काफी बदलाव आया है, तथापि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। श्री ठाकुर ने पुलिस के साथ प्रदेश की शांति प्रिय जनता की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के अनुशासित आचरण से ही देश के शांति प्रिय राज्यों में मध्यप्रदेश की गिनती की जाती है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहें।
पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.राऊत ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस बल में बलिदान की परम्परा अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश में नक्सल हिंसा का प्रभाव कम है किन्तु अन्य प्रभावित राज्यों की पुलिस की हाल की कार्यवाही से हमारे प्रदेश में भी दबाव बढ़ रहा है।
श्री राऊत ने बताया कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों के घुसपैठ की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सजग और सतर्क है। आतंकवादियों से निपटने के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता गठित किया गया है, जिसके जवानों और अफसरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विशेष शस्त्र बल के महानिरीक्षक श्री विजय यादव ने देश में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 833 पुलिस जवानों के नाम का वाचन किया। पाल बियरर पार्टी द्वारा राज्यपाल को प्रस्तुत सम्मान सूची स्मारक कोष में संस्थापित की गई और शोक शस्त्र की मुद्रा में स्मारक को सलामी दी गई।
पुलिस के सेवारत एवं सेवा निवृत्त अधिकारियों ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र शेखर सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में पुलिस गृह निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री रमन कक्कड़, महानिदेशक होमगार्ड श्री एस.के. सरीन, प्रमुख सचिव गृह श्री राजन एस कटोच और विशेष शस्त्र बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio