सिंगरौली से सीधी, रीवा और सतना फोर लेन सड़क बनेगी
Singrauli:Friday, October 30, 2009:Updated 20:27IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां विशाल लोक कल्याण तथा सूचना शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सिंगरौली का समग्र विकास करके इसे देश की ऊर्जा राजधानी बनायेंगे। उन्होंने सड़कों को विकास की वाहनी बताते हुये कहा कि सिंगरौली से सीधी, रीवा और सतना तक फोर लेन की सड़क बनेगी।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से 100 हितग्राहियों को 95 लाख 36 हजार 384 रुपये की सहायता वितरित की। मुख्यमंत्री ने चाचा नेहरू पार्क तथा मोरवा शापिंग प्लाजा का लोकार्पण और सामुदायिक भवन, पुलिस चौकी बरका एवं तिनगुड़ी के अलावा बस स्टैण्ड क्षेत्र के विकास के कार्यों का शिलापूजन किया।
उन्होंने सिंगरौली नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ रुपये तथा नगर निगम में 2 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य कराने, सिंगरौली क्षेत्र में रिहन्द बांध से पेयजल आपूर्ति योजना प्रारभ करने और जिले के तीनों जनपदों में 1.5 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली में कई बड़े उद्योग स्थापित हो रहे हैं। उद्योगों की स्थापना से इस क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
मुख्यमत्री ने लोगों से एक नवम्बर को प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने की अपील करते हुये कहा कि सब मिलकर प्रदेश के चहुँमुखी विकास का संकल्प लें। सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदेश के स्वर्णिम विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों में आम जनता भी पूरी तरह से सहभागी बने। प्रदेश की जनता को मध्यप्रदेशीय होने का गौरव होना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 50, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 91, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना से 85 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने 13 रिक्शा ठेला हितग्राहियों तथा वन अधिकारी अधिनियम के तहत 155 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया।
कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री जगन्नाथ सिंह, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, वन तथा खनिज राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री गोविन्द मिश्र, जिले के तीनों विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लोक कल्याण शिविर में शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिये स्टाल तथा चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
0 comments:
Post a Comment