वन अधिकार समितियों द्वारा 3.67 लाख से अधिक दावे सत्यापित
Bhopal:Tuesday, October 20, 2009:Updated 16:51IST मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियम 2008 के तहत प्रदेश में वन निवासियों तथा आदिवासियों से अब तक तीन लाख 72 हजार 374 दावे प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से वन अधिकार समितियों द्वारा तीन लाख 67 हजार दावे सत्यापित किये जा चुके हैं। साथ ही ग्रामसभा द्वारा तीन लाख 67 हजार 445 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा तीन लाख 34 हजार 25 संकल्प पारित किये गये हैं।
वन अधिकार अधिनियम के तहत संभागवार प्राप्त दावों के अनुसार भोपाल संभाग में 52 हजार 890, नर्मदापुरम संभाग में 22 हजार 977, इंदौर संभाग में 80 हजार 779, उज्जैन संभाग में आठ हजार 919, चम्बल संभाग में पांच हजार 645, ग्वालियर संभाग में 49 हजार 51, सागर संभाग में 38 हजार 53, जबलपुर संभाग में 39 हजार 904, शहडोल संभाग में 33 हजार 98 तथा रीवा संभाग में 41 हजार 58 दावे वनवासियों तथा आदिवासियों से प्राप्त हो चुके हैं।
इसी प्रकार वन अधिकार समितियों द्वारा सत्यापित किये दावों में भोपाल संभाग में 51 हजार 349, नर्मदापुरम में 22 हजार 896, इंदौर में 80 हजार 675, उज्जैन में आठ हजार 919, चम्बल में पांच हजार 645, ग्वालियर में 49 हजार 51, सागर में 38 हजार 53, जबलपुर मैं 39 हजार 224, शहडोल में 30 हजार 615 तथा रीवा संभाग में 41 हजार 58 दावों को सत्यापित किया गया है।
वन अधिकार अधिनियम के तहत भोपाल संभाग में ग्रामसभा द्वारा 51 हजार 349 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 48 हजार 450 संकल्प पारित किये गये हैं। नर्मदापुरम में ग्रामसभा द्वारा 22 हजार 896 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 22 हजार 896, इंदौर में ग्रामसभा द्वारा 80 हजार 675 उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 60 हजार 927, उज्जैन में ग्रामसभा द्वारा आठ हजार 919 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा आठ हजार 919, चम्बल में ग्रामसभा द्वारा पांच हजार 645 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा पांच हजार 645, ग्वालियर में ग्रामसभा द्वारा 49 हजार 11 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 48 हजार 144, सागर में ग्रामसभा द्वारा 38 हजार 53 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 37 हजार 527, जबलपुर में ग्रामसभा द्वारा 39 हजार 224 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 36 हजार 691, शहडोल में ग्रामसभा द्वारा 30 हजार 615 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 27 हजार 949 एवं रीवा संभाग में ग्रामसभा द्वारा 41 हजार 58 तथा उपखण्ड स्तर समिति द्वारा 36 हजार 877 संकल्प पारित किये जा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment