Bhopal:Monday, October 19, 2009:Updated 19:50IST गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये जननी सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई है। रीवा जिले में पिछले वर्ष 2008-09 में 41 हजार 606 महिलाओं का प्रसव शासकीय अस्पतालों में कराया गया है। इस योजना से जिले में मातृ मृत्यु दर में भी कमी आयी है।
जिले में इस वर्ष 2009-10 में भी संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिये एक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से भ्रमण कर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को अस्पतालों में प्रसव कराने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इस योजना में महीला हितग्राही को शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने पर ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में एक हजार रुपये की नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इससे प्रसव के बाद महिला की उचित देखभाल की जा सके तथा नवजात शिशु का टीकाकरण किया जा सके। इस योजना में प्रेरक को ग्रामीण क्षेत्र के लिये 600 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिये 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
जिले में इस वर्ष 2009-10 में भी संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिये एक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से भ्रमण कर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को अस्पतालों में प्रसव कराने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इस योजना में महीला हितग्राही को शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने पर ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में एक हजार रुपये की नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इससे प्रसव के बाद महिला की उचित देखभाल की जा सके तथा नवजात शिशु का टीकाकरण किया जा सके। इस योजना में प्रेरक को ग्रामीण क्षेत्र के लिये 600 रुपये तथा शहरी क्षेत्र के लिये 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
0 comments:
Post a Comment