Pages


Top Stories

Wednesday, October 21, 2009

23 देशों के 41 अधिकारी प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत

Bhopal:Tuesday, October 20, 2009:Updated 15:03IST आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में एशिया एवं अफ्रीका महाद्वीप के 23 देशों के 41 अधिकारियों का शासकीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का चार दिवसीय प्रशिक्षण जारी है।
महानिदेशक प्रशासन अकादमी डॉ. संदीप खन्ना ने जानकारी दी है कि इंस्टीट्यूट आफ एप्लाईड मेन पावर रिसर्च-नई दिल्ली में प्रशिक्षणरत ये अधिकारी 19 से 22 अक्टूबर, 2009 तक प्रशासन अकादमी में ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी आधारभूत योजनाओं का प्रशिक्षण लेकर मैदानी क्रियान्वयन को देखेंगे।
प्रशिक्षु अधिकारियों को पहले दिन सोमवार को भोपाल नगर, वन विहार, बड़े तालाब का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण के लिये आये अधिकारी नाईजीरिया, यूनेसिया,कीन्या, जाम्बिया, फिलीपीन्स, नेपाल, लेसोथो, वियतनाम, तंजानिया, बेबिन, यूगांडा, ईथोपिया, श्रीलंका, सूडान, बंगलादेश, लाओस डीपीआर, बोत्स्वाना, मलेशिया, चिली, लाईबेरिया, मारीशस आदि देशों की विभिन्न शासकीय सेवाओं में कार्यरत हैं।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio