Pages


Top Stories

Friday, October 9, 2009

ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल 2009 का शुभारंभ

ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल इंदौर 2009 आज यहां शुरू हुआ। इस समारोह में देश-विदेश की ख्याति प्राप्त अनेक फिल्मों, लघु फिल्मों वृत्त चित्र आदि का प्रदर्शन इंदौर के सिनेमागृहों में होगा।
उद्योग मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएँ हैं। इस समारोह का उद्देश्य भी यही है कि मध्यप्रदेश में सिनेमा उद्योग आये। यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य के साथ शांति एवं राजनैतिक स्थिरता है। यहां प्रतिभाओं की भी कमी नहीं है। यह सिनेमा समारोह प्रदेश के लिये मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रदेश में फिल्म उद्योग आने की संभावनाएँ बढ़ेंगी। मध्यप्रदेश सिनेमा का अगला डेस्टिनेशन बने, इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है।
संस्कृति एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्म उत्सव के लिये इंदौर से बेहतर कोई स्थान नहीं है। यह ग्लोबल फिल्म समारोह हर वर्ष इंदौर में हुआ करेगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में फिल्म सिटी का स्वप्न एक वर्ष में साकार होगा। इसके लिये प्रस्ताव आ रहे हैं। प्रदेश में कई स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग हुई है। मध्यप्रदेश की संस्कृति समृद्ध है।
सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों में बनने वाली फिल्में यहाँ देखने को मिलेंगी। इस समारोह में सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मों का निर्माण और विभिन्न देशों की संस्कृति के संबंध में जानेंगे। युवा पीढ़ी को भी इस समारोह के जरिये बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री प्रियंका चौपड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के प्रोत्साहन स्वरूप ही यह समारोह इंदौर में आयोजित हो पाया है। इस फेस्टिवल से देश-विदेश की नामी फिल्में एक साथ एक ही शहर में प्रदर्शित हो रही है। उन्होंने इंदौर शहर को मालवा का गौरव बताते हुये कहा कि यह प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी भी है। इसलिये इस शहर में यह समारोह आयोजित होना गौरव की बात है।
स्वागत भाषण देते हुये जनसम्पर्क तथा संस्कृति सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव होना महत्वपूर्ण घटना है। इंदौर और मध्यप्रदेश का आतिथ्य प्रसिद्ध है। सिनेमा का माध्यम कला, कहानी और कल्पना का माध्यम है। इस उत्सव के बाद विश्व सिनेमा के साथ ही मध्यप्रदेश की संस्कृति, विरासत को भी समझ सकेंगे। मध्यप्रदेश सरकार फिल्म सिटी बनाने के लिये भोपाल में हर सुविधा मुहैया करा रही है। यहाँ हर तरह की फिल्म बनाने की अधोसंरचनाएँ मौजूद है।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और राज्य शासन के सहयोग से यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान कई वर्गों में विश्व सिनेमा की श्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें 57 देशों की 259 फिल्में शामिल हैं। कार्यक्रम में ऑस्कर नामांकित फिल्म हरिशचन्द्रची फेक्ट्री के निर्माता कलाकारों का सम्मान किया गया।
इस सात दिवसीय समारोह का शुभारंभ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जनसम्पर्क एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रख्यात सिने अभिनेत्री सुश्री प्रियंका चौपड़ा, प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री रणधीर कपूर, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक श्री बोनी कपूर, फिल्म निर्माता श्री मनमोहन शेट्टी, फिल्मकार श्री किरण वी. शांताराम, फिल्म अभिनेता श्री संजय कपूर, श्री गणेश जैन, हैड आफ ज्यूरी श्री एस. कृष्णस्वामी, सदस्य ज्यूरी डॉ. के. मोहना, नीलोत्पल मजूमदार, श्री अनंत महादेवन, संगीत निर्देशक श्री आदेश श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio