Pages


Top Stories

Saturday, February 21, 2009

एडीना फार्मेसी कॉलेज मे राष्ट्रीय सेमिनार आज से...

बुंदेलखण्ड के एकमात्र आईएसओ गुणवत्ता प्राप्त निजी क्षेत्र का फार्मेसी कॉलेज-एडीना कॉलेज मे आज से दो दिवसीय संगोष्ठी का शुरू हो रही है। कॉलेज के निदेशक श्री सुनील जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से फार्मेसी विषय के विशेषज्ञ शिरकत कर रहे है। इन दो दिनों मे वे अपने लंबे अनुभव के साथ विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।
श्री जैन ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय संगोष्ठी में औरंगाबाद से प्रो० डीडी संतानी, विदिशा से प्रो० केसी वर्मा, सागर से प्रो० एसपी व्यास व एनके जैन शामिल हो रहे हैं।



0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio