Pages


Top Stories

Monday, November 9, 2009

प्रदेश में धर्म के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं - मुख्यमंत्री

अल्पसंख्यक समाज के लिए एक उपलब्धि बना शादी हाल
Balaghat:Sunday, November 8, 2009:Updated 17:15IST प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनायें बनाई गई है और इनमें जाति के आधार पर कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी नागरिकों के बीच भाईचारा बना रहे और सभी एक दूसरे के दुख-दर्द में शामिल हों।
भी यह प्रदेश उन्नति की की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट में अंजुमन शादी हाल के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
इस कार्यक्रम में प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवसिंह सैयाम, सांसद श्री के.डी. देशमुख तथा अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस शादी हाल के लिए तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान में मंत्री श्री बिसेन ने 20 लाख 47 हजार रूपये की राशि मंजूर की थी। मुस्लिम समाज के व्यक्तियों द्वारा अपने बच्चों के शादी विवाह के लिए सर्व सुविधा युक्त शादी हाल की काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
वर्तमान में म.प्र. शासन में मंत्री एवं तत्कालीन सांसद श्री गौरीशंकर बिसेन ने मुस्लिम समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी क्षेत्र विकास निधि से शादी हाल के लिए 20 लाख 47 हजार रूपये की राशि मंजूर की थी। इस राशि से आलीशान शादी हाल बन कर तैयार हो गया है।
इस भवन के बनने से मुस्लिम बंधुओं को अपने बच्चों के शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भवन की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।
मुस्लिम समाज के बंधुओं ने इस शादी हाल की सौगात देने के पर खुशियों का इजहार करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा मंत्री श्री बिसेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपेक्षा की है कि प्रदेश शासन एवं जिले के जनप्रतिनिधियों का उनके समाज के कल्याण के लिए इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio