Pages


Top Stories

Tuesday, September 8, 2009

आज से देश के महत्वपूर्ण कृषि संस्थानों की यात्रा करेगा कृषक दल

कृषि के क्षेत्र में हुई उन्नत और अद्यतन तकनीकों से सुपरिचित होने के लिए रायसेन जिले के कृषकों का एक दल 7 सितम्बर को भ्रमण पर रवाना हो रहा है। यह दल 7 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के राष्ट्र स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कृषि संस्थानों की अध्ययन यात्रा करेगा।
आत्मा परियोजना के तहत प्रस्तावित इस कृषक भ्रमण का कार्यक्रम इस प्रकार है- कृषकों का दल 7 सितम्बर, 2009 को रायसेन से भोपाल पहुंचेगा। यहां पर केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान नबीबाग, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, राज्य स्तरीय कृषि प्रसार एवं प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण करेगा।
दल 8 सितम्बर को इंदौर कस्तूरबा गांधी केन्द्र पहुंचेगा। कृषक 9 सितम्बर को इंदौर में कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों से चर्चा एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण, राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र एवं कस्तूरबा गांधी कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण एवं रात्रि विश्राम करेंगे। कृषक दल 10 सितम्बर को इंदौर से धुले पहुंचेगा और 11 सितम्बर कृषि महाविद्यालय धुले के वैज्ञानिकों से चर्चा एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण करेगा।
इसी प्रकार 12 सितम्बर को कृषक दल जलगांव में टिश्यू कल्चर एक्टिविटी, जैन इरीगेशन रिसर्च जलगांव का भ्रमण एवं खरीफ फसलों का अवलोकन करेगा। दल 13 सितम्बर को जलगांव से राहुरी अहमद नगर भ्रमण, 14 सितम्बर को अहमद नगर में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ अहमदनगर के वैज्ञानिकों से चर्चा एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण तथा रात्रि विश्राम, 17 सितम्बर को अमरावती क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं रात्रि विश्राम, 17 सितम्बर को अमरावती से रायसेन आगमन तथा क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान प्रक्षेत्र का भ्रमण करेगा।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio