Pages


Top Stories

Monday, August 31, 2009

प्रदेश के किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 100 रूपये बोनस

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रबी मौसम 2009-10 के लिये गेहूं के समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों को 100 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणा आज सीहोर जिले के आष्टा तहसील मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के प्रांगण में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा अनावरण समारोह में की।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008-09 के रबी मौसम में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 50 रूपये का बोनस दिया गया था। वर्ष 2009-10 के लिये रबी फसलों के समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार द्वारा आगामी फरवरी माह में घोषित किये जायेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि खेती को लाभदायी व्यवसाय बनाने की राज्य सरकार की प्राथमिकता के अंतर्गत प्रदेश में अनेक किसान हितैषी फैसले लिये गये हैं। वर्तमान में देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो किसानों को कृषि कार्यों के लिये तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकान्त भार्गव, स्थानीय विधायक श्री रणजीतसिंह गुणवान, सीहोर विधायक श्री रमेश सक्सेना और अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio