Pages


Top Stories

Monday, July 27, 2009

सागर संभाग मे बिक रहा है घटिया खाद-बीज

बुंदेलखण्ड में खरीफ के चालू मौसम मे संभाग स्तर पर चल रहे बीज उर्वरकों के नमूनों की जांच अभियान के तहत बीज उर्वरकों के करीब आधा दर्जन नमूनें अमानक स्तर के पाए गए हैं।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक सागर राजस्व संभाग मे खरीफ वर्ष २००९ के तहत खाद व बीज के गुणवत्ता नियंत्रण हेतु चल रहे जांच कार्य के दौरान जुलाई के पहले पखवाड़े की समाप्ति तक १३० नमूने एकत्रित किए गए। इस सिलसिले में अब तक हुए ४० नमूनों के विश्लेषण के दौरान ८ नमूनें अमानक स्तर के पाए गए। जबकि उर्वरकों के संभाग भर से एकत्रित किए गए ८९ नमूनों मे से २८ नमूनों के विश्लेषण मे ५ नमूने अमानक स्तर के पाए गए।
संभागीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मुताबिक बीज के कुल अमानक पाए गए ८ नमूनों मे से ५ सागर जिले के व ३ नमूने दमोह जिले के हैं। जबकि उर्वरकों के अमानक पाए गए पांचों नमूने दमोह जिले के हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक संभाग भर से बीज के जो १३० नमूने एकत्रित किए गए थे । उनमें से ५७ सागर, २१ दमोह, २४ पन्ना, १० टीकमगढ व १८ नमूने छतरपुर जिले से लिए गए थे। जबकि उर्वरकों के एकत्रित किए गए ८९ नमूनों में से ४५ सागर, २७ दमोह व १७ छतरपुर जिले से लिए गए थे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio