प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों मे बीई पाठ्यक्रम की करीब 53 हजार सीटों के लिए राजीव गांधी प्राद्यौगिकी विवि मे चल रही पीईटी कांउंसलिंग का पहला चरण गुरूवार को समाप्त हो गया। पहले चरण मे 159 कॉलेजों मे 44 हजार 568 सीटें आवंटित की जा चुकी हें। जबकि अभी भी 6312 सींटें खाली हैं। जिनमे अन्य पिछड़ा वर्ग की 5830 व अनारखित वर्ग की 422 सींटे शामिल हैं। कांउसलिंग के अंतिम दिन दोनों सत्रों की मिलाकर 1223 सींटें आवंटित कीं गई। प्रवेश लेने वाले अंतिम छात्र का अंक 22.22 था। सीटों के वितरण के आंकड़ों के हिसाब से इस बार उम्मीदवारों की सबसे पसंदीदा शाखा इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन रही। इस शाखा में 11 हजार 325 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया जबकि कम्प्युटर साइंस मे 11 हजार 179, सूचना तकनीकी मे 7 हजार 999 मेकिनिकल मे 5 हजार 425, इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रानिक्स मे 3 हजार 465, सिविल मे 1हजार984, इलेक्ट्रानिक्स व इंस्ट्रूमेन्टेशन मे 868 तथा इलेक्ट्रानिक्स मे 671 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
Sunday, September 28, 2008
रिक्त 6312 सींटे काउंसलिंग के अगले चरण मे भरीं जाएंगी....
Labels: NEWS-Alerts
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment