सागर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल सांइसेस के छात्रों ने आरपीजीवी भोपाल द्वारा बीफार्म के 8वें सेमेस्टर के नतीजों मे शीर्ष स्थान हासिल किए हैं। सिप्स के प्राचार्य आलोक जैन ने बताया कि अंकिता ठाकुर ने 81.53 फीसदी अंको के साथ पहला, अविरल अग्निहोत्री ने 78 फीसदी अंको के साथ दूसरा व राहुल तिवारी एवं अम्रता पटेल ने 76.07 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Tuesday, July 22, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.
वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.
Post a Comment