राष्ट्रपति ने वायुसेना की दो ईकाइयों को प्रेजीडेन्शियल स्टैण्डर्ड कलर से नवाजा
Gwalior:Tuesday, November 10, 2009 राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने आज यहां भारतीय वायुसेना के महाराजपुरा एयर बेस पर आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में वायुसेना की 47वीं स्क्वाड्रन तथा टेक्टिस एण्ड एयर काम्बेट डेवेल्पमेन्ट एस्टब्लिशमेन्ट विंग 'टेक्डि' को प्रेजीडेन्शियल स्टैण्डर्ड कलर से नवाजा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा एयर चीफ मार्शल श्री पी वी. नाईक और मार्शल ऑफ दी इण्डियन एयर फोर्स श्री अर्जन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति श्रीमती पाटिल ने कहा कि हम पूरी शिद्दत से शांति के पक्षधर हैं किन्तु राष्ट्र की संप्रभुता और आजादी की रक्षा के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने के लिये भी कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और अच्छी मारक शक्ति रखने में आस्था रखते हैं।
हमारी बहादुर सेनाएं देश की सीमाओं की रक्षा के लिये दृढ़ संकल्प हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम विवादों को बढ़ावा नहीं देते किन्तु यदि ऐसा कुछ हम पर थोपा जाता है तो भारतीय सेनाएं बहादुरी से उसका सामना करेंगी और पूर्व के समान ही राष्ट्र का गौरव बढ़ायेंगी।
राष्ट्रपति ने वायुसेना की दोनों बहादुर इकाईयों 47 स्क्वाड्रन तथा टेक्डि के त्याग, बलिदान और शौर्य की सराहना की। उन्होंने दोनों इकाईयों के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर दोनों ईकाइयों के फस्ट डे कवर का लोकार्पण किया।
समारोह में भारतीय वायुसेना के जांबाज लड़ाकू विमान चालकों ने मिग-21, मिग-27, मिग-29 मिराज-2000, सुखोई-30 और लड़ाकू हैलीकॉप्टर ध्रुव पर सारंग टीम ने रोमांचकारी प्रदर्शन उड़ानें भरीं। उल्लेखनीय है कि हैलीकॉप्टर की उड़ानें भरने में भारत की सारंग टीम को दुनिया की दस श्रेष्ठ टीमों में रखा जाता है।
समोराह में 47 स्क्वाड्रन के कमाडिंग आफिसर विंग कमाण्डर विकास शर्मा ने टेक्डि के कमांडिग आफिसर ग्रुप कैप्टन सूरत सिंह ने राष्ट्रपति के करकमलों से कलर प्राप्त किया। समारोह की परेड का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन श्री के.एस.के. सुरेश ने किया।
समारोह में एयर मार्शल श्री एस. मुखर्जी, एयर मार्शल श्री जी.एस. कोचर और एयर मार्शल श्री एन.ए.के. ब्राउन, एयर वॉयस मार्शल श्री अरूप राहा, एयर आफिसर कमाण्डिंग ग्वालियर श्री एस. नीलकण्ठन, एयर कमांडोर आदमपुर श्री एच.एस. अरोड़ा भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment