उज्जैन में देश के प्रथम हायब्रिड तारामंडल का शिलान्यास
सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज उज्जैन में देश के प्रथम हायब्रिड तारामंडल का शिलान्यास किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह तारामंडल 'आचार्य वराहमिहिर अंतरिक्ष विहार' के नाम से जाना जायेगा। 12 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह तारामंडल मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से मिलकर बना रहे हैं।सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आचार्य वराहमिहिर के गणित शोध संबंधी कार्यों का संकलन कर सम्पूर्ण विवरण भारत सरकार को भेजा जायेगा और उनके नाम पर डाक टिकिट जारी किये जाने का आग्रह किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह-सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री सुरेश सोनी थे।
उन्होंने भारत के प्राचीन विज्ञान की अनेक स्वर्णिम परम्पराओं का उल्लेख किया। उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन की गिनती पूरी दुनिया में उत्कृष्ट कालगणना केन्द्र के रूप में विख्यात थी। अब यह ख्याति आधुनिक तारामंडल के बन जाने से पुन: पूरी दुनिया में स्थापित होगी। उन्होंने बताया कि हाई ऑप्टिकल फाइबर से वेधाशाला को जोड़ा जायेगा जिससे अंतरिक्ष के समस्त घटनाक्रम को तारामंडल में प्रत्यक्ष देखा जा सकेगा। यह तारामंडल रोबोटिक कंट्रोल तथा 3-डी एनीमेशन युक्त होगा।
0 comments:
Post a Comment