खेलकूद परम्परा और संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग - गृहमंत्री
Bhopal:Saturday, November 7, 2009:Updated 17:50IST खेल एवं युवा कल्याण तथा पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के साथ ही अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि खेलकूद और व्यायाम हमारी परम्परा एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग हैं। श्री पवार तथा श्री गुप्ता कल बैतूल में उत्कृष्ट विद्यालय में एस्ट्रोटर्फ निर्माण के लिये भूमिपूजन, बेडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण एवं स्टेडियम चौक पर स्थापित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने बजट में खेलों के लिये पर्याप्त राशि का भी प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई खेल संस्कृति का विकास करने में सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि इस साल पायका प्रोजेक्ट में प्राप्त 22 करोड़ रुपये की राशि से प्रदेश के ग्रामीण इलाके में खेल सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बड़े नगरों में अच्छे स्टेडियम होने एवं खेलों की सुविधाएं होने के कारण खेल प्रतिभाओं का विकास होता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत खेलों एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बाद भी खेलों का विकास नहीं हो पा रहा है।
श्री पवार ने कहा कि पायका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास के साथ-साथ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज भी की जायेगी। खेल मंत्री ने कहा कि पायका योजना के तहत खेल मैदान ऐसे गांवों में स्थापित किये जायेंगे जिनकी संख्या तीन हजार से अधिक हो।
गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि खेलकूद हमारी परम्परा और संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल अधोसंरचना और खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी मिलना शुरू हो गये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश का सपना लेकर कार्य प्रारंभ किया है, जिसे सरकार साकार रूप देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर तबके के लोगों की खुशहाली के लिये कई अभिनव योजनाएं संचालित की हैं।
सरकार प्रदेश के नागरिकों के समुचित विकास के लिये तेजी से कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के नागरिक संसाधनों के प्रति अपनेपन का भाव पैदा कर इन्हें सुरक्षित, संरक्षित एवं विकसित करने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार ने बताया कि बैतूल जिले में पर्यटन के विकास के लिये करीब पांच करोड़ रुपये मंजूर किये जा चुके हैं। उन्होंने जिम के लिये 50 लाख एवं शिवाजी चौक के सौंदर्यीकरण के लिये 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री पवार ने इस अवसर पर नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बैतूल में बनने वाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड का नामकरण पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल के नाम पर करने की भी घोषणा की।
समारोह में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे तथा विधायक श्री अलकेश आर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक कड़वे, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री बसंत माकोड़े, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री नंदनी सूर्यवंशी, विधायक श्री चेतराम मानेकर, श्रीमती गीता उइके, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के अलावा अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment