Pages


Top Stories

Tuesday, November 3, 2009

इंदौर की सभी ग्राम पंचायतें जुड़ेंगीं कम्प्यूटर तथा इंटरनेट से

ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों की बिन्दुवार समीक्षा
Bhopal:Monday, November 2, 2009:Updated 18:23IST इंदौर जिले की सभी 335 ग्राम पंचायतों को कम्प्यूटर के माध्यम से आपस में जोड़ा जायेगा। उन्हें एक दूसरे से जोड़ने के लिये इंटरनेट तथा टेलीफोन कनेक्शन भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उक्त जानकारी पिछले दिनों इंदौर में आयुक्त पंचायतराज संस्था श्रीमती वीणा घाणेकर ने विभागीय समीक्षा बैठक में दी।
बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में दिये गये निर्देशों में कहा गया कि ग्राम पंचायतों में ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे कम से कम कोई भी एक कर्मचारी नियत समय पर ग्रामीणों को अवश्य मिले।
पंचायतों की बैठक ग्राम पंचायत भवन में ही की जाये। ग्राम पंचायतों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसा प्रयास करें जिससे ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ें। जनपद अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में लंबित विभागीय जाँच निर्धारित एक माह में अवश्य पूरी कर ली जायें।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio