Pages


Top Stories

Friday, October 23, 2009

मप्र में न्याय व्यवस्था की दशा और दिशा बदली - विधि राज्यमंत्री

विधि एवं विधायी कार्य, वन, जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी तथा खनिज साधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पिछले वर्षों में मध्यप्रदेश में न्याय व्यवस्था की दशा और दिशा बदली है और अब स्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सस्ता, सुलभ और शीघ्र न्याय राज्य सरकार की प्राथमिकता है। श्री शुक्ल आज यहां जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री कैलाश जोशी समारोह के मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर स्टेट बार काउंसिल के एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमेन श्री विजय कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष श्री राजेश व्यास तथा सचिव श्री जगदीश सिंह परमार मौजूद थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा न्यायालयों की अधोसंरचना के विकास और विस्तार तथा रिक्त पदों की पूर्ति के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 240 सिविल जज वर्ग-2 के न्यायालय अमले सहित सृजित किये जाकर विभिन्न न्यायालयों में नियुक्तियां की गई हैं।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करने, अतिरिक्त अधिवक्ताओं एवं नोटरी पद बढ़ाये जाने का आश्वासन भी दिया।
सांसद श्री कैलाश जोशी ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि अधिवक्ता और पक्षकारों की मूलभूत समस्या का सांसद निधि से समाधान कराया जायेगा।
समारोह में अधिवक्ताओं ने अपनी रचनाएं, गीतों तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सर्वश्री मसूद मलिक, चनसोरिया, अश्विनी राठौर, सत्यप्रकाश पाण्डे, अनिल श्रीवास्तव, अंसार अहमद कुरैशी, अब्दुल रज्जाक कुरैशी, आनंद शर्मा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन भोपाल के सचिव श्री जगदीश सिंह परमार ने तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष श्री एच.एन. झा ने किया।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio