Pages


Top Stories

Tuesday, October 27, 2009

किसानों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास जारी-श्री अग्रवाल

रामपुर कालोनी में शाला भवन लोकार्पित
Bhopal:Monday, October 26, 2009:Updated 19:16IST प्रदेश के सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्य मंत्री श्री के.एल.अग्रवाल ने कहाकि किसानों और महिलाओं के विकास के प्रति मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सकारात्मक सोच ने कृषि को फायदे का सौदा बनाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में शासन प्रशासन ने मिलकर जो मंथन किया उसके शीघ्र ही अच्छे परिणाम प्रदेश में देखने को मिलेंगे।
राज्यमंत्री श्री अग्रवाल रविवार को विधानसभा क्षेत्र बमोरी के ग्राम म्याना एवं बमोरी मुख्यालय पर आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह रघुवंशी, महामंत्री महाराजसिंह लोधा सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने कहाकि किसानों को रवी फसल के पूर्व तकनीकी मार्गदर्शन देने और खाद बीज की उन्नत किस्मों से अवगत कराने के लिये पूरे प्रदेश में किसान संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इन संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से उचित सलाह किसानों तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही शासन द्वारा किसानों को उन्नतखेती के लिये उपलव्ब्ध कराई जाने वाली कृषि सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिनीकिट, कृषियंत्र, नलकूप खनन के अनुदान चैक सहित अन्य सामग्री राज्यमंत्री द्वारा वितरित की गई। बमोरी किसान संगोष्ठी में 15 ग्राम पंचायतों की कलामंडलियों को भजन कीर्तन के उपकरण हेतु सहायता राशि, 15 वृद्धजनों को राष्ठ्रीय परिवार सहायता योजना के स्वीकृति आदेश वितरित किये गये।
रामपुर कालोनी को दी 60 लाख रुपये के शाला भवन की सौगात
अपने सघन ग्राम भ्रमण के दौरान सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास एवं विमानन राज्यमंत्री श्री के.एल. अग्रवाल ने ग्राम रामपुर कालोनी में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुये माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे शिक्षा के प्रति अपना रुझान बढ़ायें और आगे चलकर उस मुकाम को हासिल करें जहां परिवार, गांव, जिले के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन हो सके। नवीन शाला भवन की बाउण्ड्री वाल के लिये अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री अग्रवाल द्वारा की गई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा बमोरी में प्राथमिक शाला भवन का भूमि पूजन, ग्राम बिलोदा में 4 पुलियों और ग्राम बन्जारीपुरा, शिकारीपुरा, डूमेला एवं अम्बाराम चक में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 4 खरंजा नाली निर्माण एवं पुलिया निर्माण का लोकार्पण भी किया गया।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio