बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेल्वे सुविधाओं के विस्तार
Damoh:Sunday, October 25, 2009:Updated 20:18IST जिले के पथरिया नगर और पथरिया क्षेत्र के लिये आज 25 अक्टूबर 09 रविवार का दिन बड़ी सौगातों भरा रहा है। आज से यहाँ के रेल्वे स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली प्रारंभ हो गई तथा लम्बी दूरी के शहरों के लिये टिकिट मिलने भी शुरू हो गये है। इस कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली का तथा अनारक्षित टिकिट केन्द्र का शुभारंभ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दमोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, पशु पालन, मछली पालन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम सभी के लिये प्रसन्नता की बात है कि यहाँ कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली आज से शुरू हो गई है इसका लाभ न केवल पथरिया नगरवासियों को मिलेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रवासी भी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। अब से यहाँ लम्बी दूरी की ट्रेन का आरक्षण और टिकिट की सुविधा हो गई है।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेल्वे सुविधाओं के विस्तार की महत्ती आवश्यकता है, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ जिले अभी भी रेल सुविधाओं में शून्य है।
कृषि मंत्री डॉ. कुसमरिया ने अपने पिछले चार संसदीय कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुये कहा कि वर्तमान में इस ट्रेक पर 21 गाड़ियां चल रही है इनमें से 17 गाड़ियां उनके द्वारा किये गये प्रयासों से चली हे।
उन्होंने सांसद और रेल अधिकारियों से कहा कि जो हमारी सुविधा है वह बरकरार रहे और सुविधाओं में और इजाफा हो इसके प्रयास करें। जिससे यहाँ के लोगों को सुविधा हो और क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने आज से प्रारंभ हुई कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के प्रारंभ कराने के संबंध में कहा कि यह सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी द्वारा दी गई दीवाली का क्षेत्रवासियों को एक नायाब तौहफा है।
इस अवसर पर सांसद श्री लोधी ने कहा कि दमोह संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी 20 स्टेशनों में बेहतर सुविधाओं के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर अपर मंउल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री सुदीप मुखोपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज से पथरिया स्टेशन सीधे रेल्वे की क्रिस प्रणाली से जुड़ गया है अब यहाँ से देश के किसी कौने से किसी भी कोने का आरक्षित तथा अनारक्षित टिकिट भी कम्प्यूटर से तुरंत यात्रियों को उपलब्ध होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में यू.टी.एस. की सुविधा आसपास के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यात्री आरक्षण प्रणाली के शुभारंभ से पथरिया के विकास के नये द्वार खुलेंगे।
इस अवसर पर जिला भूमि विकास बैक के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र व्यास पूर्व विधायक श्रीमति सोनाबाई सहित श्री नरेन्द्र सराफ, श्री जमना बजाज, श्री हीरासिंह ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक दमोह श्री एम.एल. सागर सहायक मंडल अभियंता श्री भुवनेश्वर त्रिपाठी सागर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेल मंडल जबलपुर के जनसम्पर्क अधिकारी श्री सिद्दकी ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विजेन्द्र कुमार ने किया।
0 comments:
Post a Comment